menu-icon
India Daily

इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ ODI और T20 सीरीज के लिए घोषित की टीम, RCB के धाकड़ ओपनर को नहीं मिली टीम में जगह

England squad for West Indies series: मैथ्यू पॉट्स को भी दोनों फॉर्मेट में जगह मिली है. उन्होंने पिछला वनडे मुकाबला सितंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
England squad for West Indies series T20I and ODI Phill Salt not in oneday Jacob Bethell Will Jacks
Courtesy: Social Media

England squad for West Indies series: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीमों की घोषणा कर दी है. इस बार की टीम में कुछ पुराने खिलाड़ियों की वापसी देखने को मिली है. विल जैक्स को फिर से लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में मौका दिया गया है. उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2024 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ ही सफेद गेंद से मुकाबला खेला था. वनडे टीम में आरसीबी के धांसू ओपनर फिल सॉल्ट को जगह नहीं मिली है, जबकि ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को किसी भी टीम में जगह नहीं मिली. 

मैथ्यू पॉट्स को भी दोनों फॉर्मेट में जगह मिली है. उन्होंने पिछला वनडे मुकाबला सितंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. जबकि उनकी आखिरी T20I उपस्थिति दिसंबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ रही थी.

हैरी ब्रूक पहली बार कप्तानी करेंगे

इस दौरे में इंग्लैंड की कप्तानी हैरी ब्रूक को सौंपी गई है. यह उनका पहला कप्तानी अनुभव होगा. उनके नेतृत्व में टीम मैदान पर उतरेगी. इसके साथ ही स्पिन गेंदबाज टॉम हार्टली की भी वनडे टीम में वापसी हुई है. उन्होंने पिछली बार सितंबर 2023 में इंग्लैंड के लिए खेला था.

टी20 टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी

टी20 टीम में लियाम डॉसन और ल्यूक वुड को शामिल किया गया है. डॉसन ने पिछली बार सितंबर 2022 में और वुड ने सितंबर 2023 में इंग्लैंड की ओर से T20 मैच खेला था. ब्राइडन कार्स, जो पहले चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे, अब दोनों फॉर्मेट की टीम में शामिल हैं.

कुछ बड़े नामों को नहीं मिली जगह

वनडे टीम में चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाले 12 खिलाड़ियों को दोबारा चुना गया है, लेकिन कुछ प्रमुख खिलाड़ी बाहर कर दिए गए हैं. इनमें मार्क वुड शामिल हैं, जो मार्च में घुटने की सर्जरी के बाद चार महीने के लिए बाहर हो गए हैं.

इसके अलावा फिल सॉल्ट और लियाम लिविंगस्टोन भी वनडे टीम से बाहर हैं. ये दोनों खिलाड़ी इस समय आईपीएल में खेल रहे हैं – सॉल्ट और लिविंगस्टोन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा हैं.

टी20 सीरीज में सॉल्ट की वापसी, लिविंगस्टोन बाहर

हालांकि, सॉल्ट टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम से जुड़ेंगे, लेकिन लिविंगस्टोन को इस फॉर्मेट में भी जगह नहीं मिली है. भारत के खिलाफ इस साल की शुरुआत में खेले गए पांच मैचों की T20I सीरीज में जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जेमी स्मिथ और मार्क वुड भी शामिल थे, लेकिन अब उन्हें इस बार की टीम में नहीं चुना गया है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की ODI और T20I की टीम

वेस्ट इंडीज का इंग्लैंड दौरा मई के अंत से शुरू होगा. तीन वनडे मुकाबले 29 मई (बर्मिंघम), 1 जून (कार्डिफ) और 3 जून (द ओवल) को खेले जाएंगे. इसके बाद तीन T20 मुकाबले 6 जून (चेस्टर-ले-स्ट्रीट), 8 जून (ब्रिस्टल) और 10 जून (साउथैम्प्टन) को होंगे.

वनडे टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, मैथ्यू पॉट्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ.

टी20 टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्राइडन कार्स, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, मैथ्यू पॉट्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, ल्यूक वुड.