कोहली ने टेस्ट में किस गेंदबाज की जमकर की धुनाई?


Anvi Shukla
2025/05/13 17:27:56 IST

विराट कोहली: टेस्ट क्रिकेट का बादशाह

    विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 2008 से 2025 तक अपने बल्ले से तहलका मचाया है. लेकिन कुछ गेंदबाजों ने उन्हें बार-बार परेशान किया है. कौन हैं ये गेंदबाज?

Credit: social media

नाथन लायन: कोहली का सबसे बड़ा दुश्मन

    नाथन लायन ने कोहली को टेस्ट में 7 बार आउट किया है. कोहली ने उनके खिलाफ 573 रन बनाए, लेकिन औसत 81.85 रहा.

Credit: social media

जेम्स एंडरसन ने भी कोहली को झुकाया

    जेम्स एंडरसन ने कोहली को 7 बार आउट किया, लेकिन कोहली ने 305 रन बनाए, औसत 43.57.

Credit: social media

आदिल राशिद की फिरकी में फंसे कोहली

    आदिल राशिद ने कोहली को 4 बार आउट किया. कोहली ने उनके खिलाफ 289 रन बनाए, औसत 72.25.

Credit: social media

स्टार्क, रबाडा: कोहली की चुनौती

    मिचेल स्टार्क ने कोहली को 6 बार आउट किया (278 रन, औसत 46.33), और कागिसो रबाडा ने 5 बार (253 रन, औसत 50.60).

Credit: social media

बिशू, स्टोक्स और ब्रॉड का जलवा

    देवेंद्र बिशू के खिलाफ कोहली ने 243 रन बनाए (औसत 121.50, 2 आउट), बेन स्टोक्स ने 6 बार आउट किया (228 रन, औसत 38.00) और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 5 बार (200 रन, औसत 40.00).

Credit: social media

आखिर कौन है कोहली का सबसे बड़ा दुश्मन?

    आंकड़ों से साफ है कि नाथन लायन ने कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट किया. लेकिन औसत के मामले में बिशू ने कोहली को सबसे कम रन दिए.

Credit: social media

कोहली का सबसे बड़ा स्कोर किसके खिलाफ?

    क्या आप जानते हैं कि कोहली का टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर किस गेंदबाज के खिलाफ है? हमें कमेंट में बताएं और अपने दोस्तों के साथ ये स्टोरी शेयर करें!

Credit: social media

किंग कोहली का क्लास

    ये आंकड़े दिखाते हैं कि विराट सिर्फ रन मशीन नहीं, बल्कि बड़ी टीमों के खिलाफ मैच विनर भी हैं.

Credit: social media
More Stories