India Playing XI for 4th Test: भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाला चौथा टेस्ट मैच काफी अहम होने वाला है. टीम इंडिया के लिए सीरीज दांव पर लगी हुई है और ऐसे में श्रृंखला में बने रहने के लिए भारत को ये मैच हर हाल में जीतना होगा. टीम इंडिया के लिए चौथे मुकाबले से पहले मुश्किल खड़ी हो गई है क्योंकि कई खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं.
भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आकाश दीप दोनों ही चोटिल हो गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया के लिए अंशुल कंबोज को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. कंबोज को चौथे मुकाबले से पहले टीम इंडिया में शामिल किया गया था और उन्हें डेब्यू का भी मौका मिल सकता है.
टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अब तक इस सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की है. हालांकि, इसके बाद भी टीम सीरीज में 1-2 से पीछे है. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल दोनों ही शतक लगा चुके हैं. इसके अलावा नंबर तीन पर करूण नायर बैटिंग के लिए आ सकते हैं, जिन्होंने अब तक इस सीरीज में अच्छा खेल नहीं दिखाया है. हालांकि, नायर की जगह टीम मैनेजमेंट साई सुदर्शन को भी मौका दे सकती है.
नंबर 4 पर टीम के लिए कप्तान शुभमन गिल खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं, जो इस सीरीज में अब तक सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इसके अलावा ऋषभ पंत पांचवें नंबर पर एक बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं, जबकि छठे स्थान पर रविंद्र जडेजा और सातवें नंबर पर ध्रुव जुरेल उतर सकते हैं, जो पंत की जगह विकेटकीपिंग कर सकते हैं.
टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोदम्मद सिराज और अंशुल कंबोज के साथ मैदान पर उतर सकती है. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव में से किसी एक को मौका मिल सकता है.
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करूण नायर/साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर),रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज.