menu-icon
India Daily

IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, 35 साल के गेंदबाज को दिया मौका

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए अपनी अंतिम प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है. यह मैच बुधवार, 23 जुलाई से शुरू होगा. टीम में एक बदलाव किया गया है. लेग स्पिनर शोएब बशीर की चोट के कारण उन्हें बाहर किया गया है और उनकी जगह बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया गया है. डॉसन लगभग सात साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं, उन्होंने आखिरी बार जुलाई 2017 में टेस्ट मैच खेला था.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Shubman Gill Ben Stokes
Courtesy: Social Media

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए अपनी अंतिम प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है. यह मैच बुधवार, 23 जुलाई से शुरू होगा. टीम में एक बदलाव किया गया है. लेग स्पिनर शोएब बशीर की चोट के कारण उन्हें बाहर किया गया है और उनकी जगह बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया गया है. डॉसन लगभग सात साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं, उन्होंने आखिरी बार जुलाई 2017 में टेस्ट मैच खेला था.

घोषित टीम में इंग्लैंड की पारंपरिक बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी बैलेंस देखने को मिल रहा है. ज़ैक क्रॉली और बेन डकेट सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाएंगे, जबकि मिडिल ऑर्डर में ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक और कप्तान बेन स्टोक्स शामिल हैं. विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी युवा जेमी स्मिथ को सौंपी गई है. गेंदबाज़ी में लियाम डॉसन के अलावा क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर शामिल हैं, जो टीम को पेस अटैक में मजबूती देंगे. इंग्लैंड के इस चयन से साफ है कि वे सीरीज़ को बराबरी पर लाने के इरादे से मैदान में उतरने को तैयार हैं.