menu-icon
India Daily

ENG vs IND: अंशुल कंबोज को 'गुरुमंत्र' देते हुए दिखाई दिए आकाश दीप, मैनचेस्टर में इतिहास रचेगा 27 साल का गेंदबाज!

Anshul Kamboj: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप अंशुल कंबोज को गुरुमंत्र देते हुए दिखाई दिए हैं. दोनों का वीडियो सामने आया है.

Anshul Kamboj
Courtesy: Social Media

Anshul Kamboj: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का निर्णायनक मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, कई खिलाड़ी चोट की वजह से टीम से बाहर हो चुके हैं और ऐसे में भारतीय टीम में युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को शामिल किया गया है. कंबोज  का इस सीरीज में डेब्यू हो सकता है.

ऐसे में वे नेट्स में पसीना बहाते हुए दिखाई दे रहे हैं और भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप उन्हें गुरुमंत्र देते हुए दिखाई दिए हैं. बता दें कि टीम इंडिया के लिए मुश्किल इसलिए भी है क्योंकि टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हैं और ऐसे में कंबोज का डेब्यू कंफर्म माना जा रहा है.

अंशुल कंबोज को आकाश दीप ने दिया गुरुमंत्र

दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गंभीर सहित सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं. तो वहीं कंबोज एक तरफ आकाश दीप के साथ खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं और वे दोनों आपस में बातचीत कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि मानो आकाश कुछ अंशुल कंबोज को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

कंबोज ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है. बता दें कि आकाश दीप भी चोटिल हो चुके हैं और उनके खेलने की संभावना बहुत ही कम दिखाई दे रही है. तो वहीं दूसरी तरफ अर्शदीप भी चोटिल हैं और चौथे टेस्ट से बाहर हैं. ऐसे में कंबोज का डेब्यू कंफर्म माना जा रहा है.

अंशुल कंबोज का फर्स्ट क्लास करियर

कंबोज ने अपने करियर में अब तक 24 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 79 विकेट लिए हैं. इसके अलावा युवा गेंदबाज ने बल्ले के साथ 486 रन बनाए हैं. ऐसे में वे टीम इंडिया के लिए बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं.