menu-icon
India Daily

ENG vs IND: 'गिल-राहुल की तरह उन्हें भी मौके मिले...', बल्ले से फ्लॉप चल रहे करूण नायर को मिला पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का साथ

ENG vs IND, Karun Nair: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करूण नायर की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई थी. ऐसे में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके. इसके बाद उन्हें भारत के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह का साथ मिला है.

Karun Nair
Courtesy: Social Media

ENG vs IND, Karun Nair: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम की प्लेइंग XI को लेकर चर्चा जोरों पर है. करूण नायर, बी साई सुदर्शन और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों पर सबकी नजरें हैं. करूण नायर अपनी खराब फॉर्म के कारण दबाव में हैं, वहीं आक्रामक स्पिनर कुलदीप यादव को अभी तक इस सीरीज में मौका नहीं मिला है. 

दूसरी ओर, साई सुदर्शन को पहले टेस्ट के बाद बाहर कर दिया गया. भारत 2-1 से सीरीज में पीछे है और कई खिलाड़ियों की चोटों ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ऐसे में मैनचेस्टर टेस्ट में भारत को कुछ कठिन फैसले लेने होंगे. इस बीच, दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने करूण नायर का समर्थन किया है और मैनेजमेंट से उन्हें और मौके देने की मांग की है.

करूण नायर की खराब फॉर्म

करूण नायर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर आठ साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की थी. लेकिन इंग्लैंड दौरे पर उनकी बल्लेबाजी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. उन्होंने छह पारियों में सिर्फ 131 रन बनाए, जिसमें एक शून्य भी शामिल है. उनकी खराब फॉर्म के कारण कई लोग उनकी प्लेइंग XI में जगह पर सवाल उठा रहे हैं. लेकिन हरभजन सिंह का मानना है कि नायर को और मौके दिए जाने चाहिए.

हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "यह सही है कि करूण ने रन नहीं बनाए, लेकिन अगर आपने उन्हें मौके दिए हैं, तो अब उनके साथ और धैर्य रखें. वे एक अच्छे क्रिकेटर हैं. हर खिलाड़ी को बराबर मौका मिलना चाहिए. शुभमन गिल और केएल राहुल को कई मौके मिले, तो करूण नायर या साई सुदर्शन ने ऐसा क्या गुनाह किया कि उन्हें कम मौके मिलें?"

हरभजन का सुझाव: कुलदीप को मौका दो

हरभजन ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए भारतीय टीम को कुलदीप यादव को शामिल करने की सलाह दी. उन्होंने कहा, "कुलदीप यादव को लाओ. इस पिच पर आपको गहरी बल्लेबाजी लाइन-अप की जरूरत नहीं है. वॉशिंगटन सुंदर और जडेजा आपके पास हैं. जडेजा ने इस सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की है."