menu-icon
India Daily

ENG vs IND: अंशुल कंबोज को टीम इंडिया में शामिल करने के बाद गंभीर पर भड़का पूर्व ओपनर, लगाई लताड़

Anshul Kamboj: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया में युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को शामिल किया गया था. ऐसे में अब इसको लेकर भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए हैं.

Anshul Kamboj
Courtesy: Social Media

Anshul Kamboj: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम की चयन नीति पर सवाल उठ रहे हैं. पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट पर जमकर निशाना साधा है. उनका गुस्सा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज और हर्षित राणा के साथ मैनेजमेंट के रवैये को लेकर है. चोपड़ा का कहना है कि चयन में कोई स्पष्टता नहीं है, जिससे प्रशंसकों में भी भ्रम की स्थिति है. 

अंशुल कंबोज को मैनचेस्टर टेस्ट के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. इससे पहले, कंबोज और हर्षित राणा दोनों भारत 'ए' टीम का हिस्सा थे, जो इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेली थी. उस सीरीज में कंबोज ने राणा से बेहतर प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके बावजूद मैनेजमेंट ने हर्षित राणा को मुख्य टीम में रखा और कंबोज को घर वापस भेज दिया. अब अचानक कंबोज को फिर से बुलाया गया है, जिससे चयन नीति पर सवाल उठ रहे हैं.

आकाश चोपड़ा ने अंशुल कंबोज को लेकर उठाए सवाल

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "यह बहुत ही अजीब है. अंशुल कंबोज के बारे में काफी चर्चा थी. उन्होंने भारत 'ए' के लिए शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन पहले मौके पर हर्षित राणा को चुना गया. कंबोज को घर भेज दिया गया और अब फिर उनका नाम सामने आ रहा है. यह समझ नहीं आता कि आखिर मैनेजमेंट क्या सोच रहा है."

चोटों ने बढ़ाई मुश्किल

भारतीय टीम इस सीरीज में तेज गेंदबाजों की चोटों से जूझ रही है. नितीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. अर्शदीप सिंह, जिन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था, को नेट सेशन के दौरान अंगूठे में चोट लगी और वे मैनचेस्टर टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. 

चोपड़ा का मैनेजमेंट पर सवाल

आकाश चोपड़ा ने चयन में बार-बार बदलाव पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "अगर भारत 'ए' के प्रदर्शन की बात करें, तो अंशुल कंबोज का प्रदर्शन हर्षित राणा से बेहतर था. फिर भी, मैनेजमेंट ने राणा को चुना, शायद निरंतरता के नाम पर. लेकिन अब राणा को बाहर कर कंबोज को बुलाया गया है. यह क्या माजरा है? कोई स्पष्टता नहीं है. शायद मैनेजमेंट को कुछ पता हो, लेकिन हमें तो कुछ बताया ही नहीं जा रहा."