Ben Stokes: हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. भारत ने दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए कुल 835 रन बनाए, जिसमें पांच शतक शामिल थे. फिर भी, इंग्लैंड ने 371 रनों के बड़े लक्ष्य को 14 ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया.
यह 77 साल में हेडिंग्ले में सबसे बड़ा सफल रन चेज था. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत की हार की सबसे बड़ी कमजोरी का खुलासा किया. बता दें कि टीम इंडिया पहले मुकाबले में लाचार नजर आई और चौथी पारी में विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके.
बेन स्टोक्स ने पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत की हार का सबसे बड़ा कारण बताया- निचले क्रम की कमजोर बल्लेबाजी. पहली पारी में भारत ने 430/3 से अंतिम सात विकेट सिर्फ 41 रनों में गंवाए, जिससे स्कोर 471 पर सिमट गया. दूसरी पारी में भी 333/5 से छह विकेट 31 रनों में गिर गए. स्टोक्स ने कहा, "भारत का निचला क्रम जल्दी ढह गया, जिसने हमें बड़ा लक्ष्य हासिल करने का मौका दिया. हमारी टीम का रवैया और प्रतिबद्धता शानदार थी. हमने हर दिन पूरी मेहनत की, जिसका नतीजा हमें मिला."
69 रन बाकी रहने पर जडेजा ने स्टोक्स को आउट कर भारत को थोड़ी उम्मीद दी, लेकिन जो रूट (53*) और जेमी स्मिथ (44*) ने कोई मौका नहीं दिया. स्मिथ ने जडेजा की गेंद पर लॉन्ग-ऑन के ऊपर से छक्का लगाकर इंग्लैंड को स्टाइल में जीत दिलाई. रूट की शांत और स्मिथ की तेज बल्लेबाजी ने भारत के गेंदबाजों को बेबस कर दिया.
भारत की हार में फील्डिंग ने भी बड़ा रोल निभाया. कई कैच छूटे, खासकर यशस्वी जायसवाल ने चार मौके गंवाए. इन गलतियों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अतिरिक्त जीवनदान दिया, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया. स्टोक्स ने माना कि दोनों टीमों ने शानदार क्रिकेट खेला, लेकिन इंग्लैंड ने मौकों को बेहतर तरीके से भुनाया.