नई दिल्ली: आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप का आगाज होने में अब एक सप्ताह का भी समय शेष नहीं रह गया है और टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया टीम के तगड़ा झटका लग गया है. कंगारू टीम के टेस्ट-वनडे कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस पीठ की चोट के कारण आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनका बाहर होना ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए परेशानी की बात है. कमिंस हाल ही में हुए एशेज सीरीज में भी इस समस्या से जूझ रहे थे.
31 को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. जिसमें पैट कमिंस का नाम लिस्ट से बाहर था इतना ही नहीं टीम के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ का भी इस टूर्नामेंट के लिए टीम का हिस्सा नही हैं. कमिंस का आईसीसी टूर्नामेंट में न होना ऑस्ट्रेलियाई टीम को बेहद खलने वाला है.
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी पैट कमिंस लंबे समय से चोटिल चल रहे थे. अभी हाल ही में हुए इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की एशेज सीरीज के दौरान कमिंस बैक इंजरी की परेशानी से गुजर रहे थे. इस समस्या के कारण वे सीरीज के दौरान केवल एक टेस्ट मैच ही खेल पाए, जिससे उनके कार्यभार और दीर्घकालिक फिटनेस को लेकर चिंताएं बढ़ गई.
इस कारण उनका टी20 विश्व कप में खेलना अभी तय नहीं था. अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस बात की घोषणा की है कि पैट कमिंस पूरे आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं.
🚨 PAT CUMMINS RULED OUT OF THE T20 WORLD CUP 2026 🚨
- Ben Dwarshius replaces Cummins in the squad. pic.twitter.com/CeVNbi9qg4— Johns. (@CricCrazyJohns) January 31, 2026Also Read
- India Vs New Zealand Live Streaming 5th T20I: कहां फ्री में देख सकते हैं भारत-न्यूजीलैंड के बीच पांचवा टी20I, यहां जानें सारा अपडेट
- IND vs NZ 5th T20: संजू का आखिरी मौका! घरेलू मैदान पर मचाएंगे धमाका या होंगे विश्व कप से बाहर? प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव
- 'भारत के साथ नहीं खेलेंगे...', T20 WC मैच का बॉयकॉट कर रहा है पाकिस्तान? पूर्व कप्तान राशिद लतीफ के बयान से मचा बवाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पैट कमिंस लंबे समय से टी20 क्रिकेट से दूर हैं. वह आखिरी बार बतौर कप्तान टी20 विश्व कप 2024 में भारत के खिलाफ खेलते नजर आए थे. उस मैच में भारत ने कंगारू टीम को करारी शिकस्त दी थी. इस मैच में पैट कमिंस कुछ खासा किफायती भी साबित नहीं हुए थे. वहीं तत्कालीन कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में उनकी जमकर कुटाई की थी.
इस टूर्नामेंट में कमिंस का न होना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा नुकसान है. चूंकि कमिंस ऐसे कप्तान जिन्होंने टीम को अपनी कप्तानी में एक टी20 विश्व कप छोड़कर सभी आईसीसी ट्रॉफी अपनी टीम को जीताई है. ऑस्ट्रेलिया को इस टूर्नामेंट में अनुभव और रणनीतिक सूझबूझ की कमी खलेगी, खासकर चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में. क्योंकि कमिंस अकेले के दम पर मैच पलटना बहुत अच्छे से जानते हैं.
मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनॉली, टिम डेविड, बेन ड्वार्शियस, कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट रेनशॉ, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा.