menu-icon
India Daily

रील के नशे ने ली 22 साल के फैजान की जान, वीडियो में देखें कैसे पैर फिसलने के बाद यमराज बनकर आया स्लैब

बरेली जिले में सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने की होड़ ने एक बार फिर एक युवक की जान ले ली. शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे नवाबगंज क्षेत्र के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के निकट एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 22 वर्षीय मोहम्मद फैजान की मौके पर ही मौत हो गई.

antima
Edited By: Antima Pal
रील के नशे ने ली 22 साल के फैजान की जान, वीडियो में देखें कैसे पैर फिसलने के बाद यमराज बनकर आया स्लैब
Courtesy: x

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने की होड़ ने एक बार फिर एक युवक की जान ले ली. शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे नवाबगंज क्षेत्र के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के निकट एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 22 वर्षीय मोहम्मद फैजान की मौके पर ही मौत हो गई. फैजान पेशे से नाई (बार्बर) था और रिछोला किफायतुल्ला गांव का निवासी था. वह छह भाई-बहनों में पांचवां था. फैजान अपने दोस्त अनुज गंगवार के साथ निर्माण स्थल पर पहुंचा था. 

रील के नशे ने ली 22 साल के फैजान की जान

अनुज वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था, जबकि फैजान फ्लाईओवर के किनारे ऊंची सपोर्ट वॉल या रखे गए भारी कंक्रीट स्लैब पर चढ़कर पोज देने लगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक संतुलन बिगड़ने से उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर पड़ा. गिरते ही पास में रखे एक भारी कंक्रीट स्लैब का संतुलन बिगड़ गया, जो उसके सिर पर जा गिरा. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग और निर्माण मजदूर दौड़े आए. अनुज की चीख-पुकार पर मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत जेसीबी जैसी मशीन बुलाई. मलबा हटाने में लगभग आधा घंटा लग गया. जब स्लैब को उठाया गया, तब तक फैजान की सांसें थम चुकी थीं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. प्रशासन ने निर्माण स्थलों पर सुरक्षा के प्रति लापरवाही पर भी ध्यान दिलाया है.

यह घटना सोशल मीडिया पर रील बनाने के खतरे को एक बार फिर उजागर करती है. युवा अक्सर वायरल होने की चाह में असुरक्षित जगहों पर जोखिम भरे स्टंट करते हैं, जो कभी-कभी जानलेवा साबित हो जाते हैं. यह पहली घटना नहीं है, जब रील बनाने की लापरवाही ने किसी की जान ली हो. विशेषज्ञों का कहना है कि निर्माणाधीन स्थलों, ऊंचाई वाले पुलों या खतरनाक जगहों पर वीडियो शूट करना पूरी तरह जोखिम भरा है. पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी जगहों पर जाने से बचें और सुरक्षा नियमों का पालन करें. परिवार में शोक की लहर है, जहां मां-बाप और भाई-बहन रो-रोकर बुरा हाल हो रहे हैं.