menu-icon
India Daily

एथलीट पीटी ऊषा के पति वी. श्रीनिवासन का 67 की उम्र में निधन, IOA अध्यक्ष से PM मोदी ने की बात

महान एथलीट और IOA अध्यक्ष पीटी उषा के पति वी श्रीनिवासन का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर शोक व्यक्त किया. खेल जगत और राजनीति में शोक की लहर है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
एथलीट पीटी ऊषा के पति वी. श्रीनिवासन का 67 की उम्र में निधन, IOA अध्यक्ष से PM मोदी ने की बात
Courtesy: ani

भारतीय खेल जगत की दिग्गज एथलीट, राज्यसभा सांसद और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा के जीवन में एक गहरा व्यक्तिगत दुख जुड़ गया है. उनके पति वी श्रीनिवासन का शुक्रवार तड़के केरल के कोझिकोड स्थित आवास पर निधन हो गया. इस दुखद घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं पीटी उषा से फोन पर बात कर संवेदना व्यक्त की. श्रीनिवासन लंबे समय से उषा के जीवन और करियर का मजबूत सहारा रहे थे.

घर पर अचानक बिगड़ी तबीयत

वी श्रीनिवासन की तबीयत 30 जनवरी की सुबह अचानक बिगड़ गई. परिवार के सदस्यों के अनुसार, वह घर पर ही गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनके निधन की खबर मिलते ही परिवार और करीबी लोगों में शोक की लहर दौड़ गई.

प्रधानमंत्री ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुखद समाचार के बाद तुरंत पीटी उषा से फोन पर संपर्क किया. उन्होंने श्रीनिवासन के निधन पर गहरी संवेदना जताई और इस कठिन समय में उषा को धैर्य बनाए रखने का संदेश दिया. सरकारी सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री की यह बातचीत पीटी उषा के लिए भावनात्मक सहारा साबित हुई.

खेल यात्रा के मूक स्तंभ

वी श्रीनिवासन केंद्र सरकार में कर्मचारी रह चुके थे, लेकिन उनकी पहचान केवल एक अधिकारी तक सीमित नहीं थी. वह पीटी उषा की ऐतिहासिक खेल यात्रा के हर मोड़ पर उनके साथ खड़े रहे. ओलंपिक से लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं तक, श्रीनिवासन ने हमेशा उषा को मानसिक और पारिवारिक संबल दिया.

खेल प्रशासन और राजनीति में भी साथ

जब पीटी उषा ने खेल प्रशासन में कदम रखा और बाद में राज्यसभा सांसद बनीं, तब भी श्रीनिवासन उनके सबसे भरोसेमंद सलाहकार रहे. भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष बनने की उनकी जिम्मेदारी में भी श्रीनिवासन की भूमिका अहम मानी जाती थी. खेल जगत में उन्हें एक शांत, सहयोगी और प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में जाना जाता था.

परिवार में छोड़ा गहरा शून्य

वी श्रीनिवासन अपने पीछे पत्नी पीटी उषा और बेटे उज्ज्वल को छोड़ गए हैं. उनका निधन न केवल परिवार के लिए, बल्कि उन सभी लोगों के लिए भी बड़ी क्षति है, जो उन्हें करीब से जानते थे. खेल जगत, राजनीतिक हस्तियों और प्रशंसकों ने पीटी उषा और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं.