menu-icon
India Daily

India Vs New Zealand Live Streaming 5th T20I: कहां फ्री में देख सकते हैं भारत-न्यूजीलैंड के बीच पांचवा टी20I, यहां जानें सारा अपडेट

टी 20 मैचों में अभ कप्तान सूर्यकुमार यादव भी लंबी पारी खेल रहे हैं. उन्होंने इस सीरीज में दो फिफ्टी जड़ी है और सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

hemraj
India Vs New Zealand Live Streaming 5th T20I: कहां फ्री में देख सकते हैं भारत-न्यूजीलैंड के बीच पांचवा टी20I, यहां जानें सारा अपडेट
Courtesy: India daily

तिरुवनंतपुरम: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज सीराज का आखिरी मुकाबला शनिवार को केरल के तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज में भारत ने इस समय 3-1 से बढ़त बनाई  हुई है. कीवी टीवी ने विशाखापत्तनम में चौथे मैच में भारत के विजय रथ पर ब्रेक लगाया था.क्या आज भारतीय टीम उस हार का बदला ले पाएगी,

इस पर सबकी नजरें होंगी. टी20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब हफ्ते भर से थोड़ा ही ज्यादा समय बचा है. ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश होगेी कि वो जीत हासिल कर आगे बढ़ें. भारत की बात करें तो उसके लिए संजू सैमसन की फॉर्म सिरदर्दी बनी हुई है. बतौर ओपनर पूरी सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा है. इस सीरीज में सैमसन ने अब तक चार मैचों 10,6,0 और 24 रन बनाए हैं.अपने होमग्राउंड में क्या वो लय हासिल कर पाएंगी इस पर मैनजमेंट की नजरें रहेंगी.

सूर्यकुमार की फॉर्म वापसी

ईशान किशन की बात करें तो उनकी वापसी शानदार रही है. कप्तान सूर्यकुमार यादव भी लंबी पारी खेल रहे हैं. उन्होंने इस सीरीज में दो फिफ्टी जड़ी है और सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि आप कहां मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में भी देख सकते हैं. 

कहां फ्री में देख सकेंगे मैच भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां टी20 इंटरनेशनल मैच आप टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स में फ्री में देख सकते हैं. इसके अलावा आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी इस मैच का आनंद उठा सकते हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5वां T20I मैच कहां लाइव स्ट्रीम होगा?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5वां T20I मैच जियो होटस्टॉर की ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम होगा

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच कितने बजे शुरू होगा?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5वां T20I मैच शनिवार शाम 6.30 बजे शुरू होगा.

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच का टॉस कितने बजे होगा?

दोनों देशों के बीच टॉस शाम 6 बजे शुरू होगा

 आप हमारी वेबसाइट theIndiadaily.com पर मैच की लाइव स्कोरकार्ड और कमेंट्री पढ़ सकते हैं. यहां आपको मैच का हर अपडेट मिलेगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई.

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, टिम सेफर्ट, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमेन, मिचेल सैंटनर (कप्तान), जैक फाउलकस, जैकब डफी, ईश सोढी और मैट हैनरी.

Topics