menu-icon
India Daily

ENG vs IND: यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दिखाया गजब का जज्बा, चोटिल होने के बावजूद लगाया शतक

ENG vs IND 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेली. हालांकि, उन्होंने खुलासा किया है कि उनके दोनों हाथों में क्रैंप्स में आ गए थे और इसके बाद भी वे बैटिंग करते रहे थे.

Yashasvi Jaiswal
Courtesy: Social Media

ENG vs IND 1st Test: लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरुआती दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया. 23 वर्षीय जायसवाल ने 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. 

जायसवाल ने ये शतक ऐसे समय में लगाया, जब वे दोनों हाथों में ऐंठन (क्रैंप्स) की तकलीफ से जूझ रहे थे. उनकी इस पारी ने भारत को पहले दिन 3 विकेट पर 359 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया और इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया.

चोट के बावजूद यशस्वी जायसवाल ने की बल्लेबाजी

यशस्वी जायसवाल ने दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि उनकी पारी के दौरान दोनों हाथों में ऐंठन हो रही थी. इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और दर्द को सहते हुए शतक पूरा किया. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "हां, मेरे दोनों हाथों में ऐंठन थी, लेकिन ऐसा होता रहता है. मैंने अपनी तैयारियों पर ध्यान दिया और मैदान पर खुद को व्यक्त करने की कोशिश की." जायसवाल की यह जुझारू पारी उनकी मानसिक ताकत और समर्पण को दर्शाती है.

इंग्लैंड के खिलाफ बनाया खास रिकॉर्ड

जायसवाल ने इस शतक के साथ एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. वे पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, दोनों जगह अपने पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ा. उनकी पांच में से तीन शतकीय पारियां इंग्लैंड के खिलाफ आई हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 10 टेस्ट में उन्होंने 813 रन बनाए हैं, जो उनकी निरंतरता को दर्शाता है. उनकी इस पारी में 16 चौके और एक छक्का शामिल था, और उन्होंने 63.52 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.

गिल के साथ शानदार साझेदारी

जायसवाल ने कप्तान शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 129 रनों की शानदार साझेदारी की. इस साझेदारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. जायसवाल ने गिल के साथ बल्लेबाजी का आनंद लिया और कहा, "शुभमन के साथ बल्लेबाजी करना शानदार रहा. हमने पिच पर अच्छा समय बिताया और एक-दूसरे का साथ दिया." गिल ने भी नाबाद 127 रन बनाए, जो उनकी कप्तानी में पहला शतक है.