menu-icon
India Daily

ENG vs IND: भारत के 'यंगिस्तान' ने सचिन तेंदुलकर को बनाया अपना दीवाना, टीम इंडिया के प्रदर्शन पर खुश हुए क्रिकेट के भगवान

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में इस पर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने प्रतिक्रिया दी है.

Sachin Tendulkar
Courtesy: Social Media

ENG vs IND: लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम के युवा बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का दिल जीत लिया. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे युवा सितारों ने बल्ले से कमाल दिखाया. 

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट पर 359 रन बना लिए, जिसमें जायसवाल का शतक (101), गिल की नाबाद 127 और पंत की नाबाद 65 रनों की पारी शामिल रही. इस प्रदर्शन ने न केवल प्रशंसकों को उत्साहित किया, बल्कि सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों को भी पुरानी यादों में ले गया.

युवा ब्रिगेड ने दिखाया दम

भारतीय टीम इस टेस्ट में नए चेहरों के साथ उतरी थी. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया. यशस्वी जायसवाल ने 101 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उनकी आक्रामक और आकर्षक बल्लेबाजी साफ झलकी.

दूसरी ओर, पहली बार टेस्ट कप्तानी कर रहे शुभमन गिल ने 127 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी परिपक्वता दिखाई. ऋषभ पंत ने भी 65 रनों की नाबाद पारी के साथ इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. इन युवा खिलाड़ियों ने साबित कर दिया कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में है.

सचिन और गांगुली की यादों को किया ताजा

भारत के इस प्रदर्शन ने सचिन तेंदुलकर को 2002 के उस ऐतिहासिक हेडिंग्ले टेस्ट की याद दिला दी, जब उन्होंने 193, सौरव गांगुली ने 128 और राहुल द्रविड़ ने 148 रनों की पारी खेली थी. उस मैच में भारत ने विशाल स्कोर खड़ा कर इंग्लैंड को पारी और 46 रनों से हराया था. सचिन ने सोशल मीडिया पर जायसवाल और गिल के शतकों की तारीफ की और इस पारी को 2002 की यादों से जोड़ा.

सौरव गांगुली ने भी सचिन के पोस्ट का मजेदार जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि इस बार पिच बल्लेबाजी के लिए ज्यादा अनुकूल है और भारत शायद चार शतक देख सकता है. गांगुली ने ऋषभ पंत और करुण नायर को अगले संभावित शतकवीर बताया. दोनों दिग्गजों की इस बातचीत ने प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया और सोशल मीडिया पर 2002 की 249 रनों की साझ Zedारी की यादें ताजा हो गईं.