menu-icon
India Daily

ENG vs IND: इंग्लैंड की खराब हालत देखकर बौखलाए पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी, कप्तान बेन स्टोक्स पर निकाला अपना गुस्सा

ENG vs IND: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम लाचार नजर आ रही है. ऐसे में टीम की इस हालत को देखते हुए पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी माइकल वॉन ने कप्तान के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं.

Ben Stokes
Courtesy: Social Media

ENG vs IND: लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 359 रन बना लिए, जिसमें यशस्वी जायसवाल (101) और कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 127) के शतक शामिल रहे. 

इस दमदार प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स के टॉस के फैसले पर सवाल उठाए और अपनी नाराजगी जाहिर की. बता दें कि इंग्लैंड अपने ही घर पर बैकफुट पर नजर आ रही है और ऐसे में स्टोक्स पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

बेन स्टोक्स का टॉस फैसला बना विवाद का कारण

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो पहले दिन के खेल में पूरी तरह गलत साबित हुआ. ऐसे में वॉन ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल पर कहा, "जब धूप खिली हो और पिच सूखी हो, तो हेडिंग्ले में पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए. मुझे हैरानी हुई कि स्टोक्स ने पहले गेंदबाजी चुनी. यह परंपराओं को तोड़ने वाला फैसला था."

हालात के हिसाब से गलत फैसला

उन्होंने कहा, "आपको उस दिन की स्थिति देखकर फैसला करना होता है, न कि पहले क्या हुआ था. इंग्लैंड की ताकत उनकी बल्लेबाजी में है, लेकिन गेंदबाजी में अभी अनुभव की कमी है. स्टोक्स ने अपने गट फीलिंग पर भरोसा किया, जो इस बार गलत साबित हुआ." 

इंग्लैंड की रणनीति फेल

2022 में स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद इंग्लैंड ने घरेलू टेस्ट में टॉस जीतने पर 9 में से 8 बार पहले गेंदबाजी चुनी और 6 बार जीत हासिल की. लेकिन इस बार हेडिंग्ले की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल थी. पहले दिन पिच सपाट हो गई, जिसका फायदा भारतीय बल्लेबाजों ने उठाया. जायसवाल और गिल ने शानदार शतक जड़े, जबकि ऋषभ पंत ने भी 65 रनों की नाबाद पारी खेली.

इंग्लैंड की सफाई

इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी सलाहकार टिम साउदी ने स्टोक्स के फैसले का बचाव करने की कोशिश की. उन्होंने कहा, "पिच में हल्की हरी घास और सुबह की नमी को देखकर हमें लगा कि गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. हमने सोचा कि यह फैसला हमें शुरुआती बढ़त दिलाएगा, लेकिन हर बार फैसला सही नहीं होता."