menu-icon
India Daily

ENG vs IND: ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में मचाई तबाही, एक ही पारी में रोहित और धोनी का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कमाल कर दिया है. उन्होंने रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.

Rishabh Pant
Courtesy: @BCCI

ENG vs IND: लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया. 27 वर्षीय पंत ने न केवल भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि अपनी तूफानी पारी से रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ दिए. उनकी इस पारी ने इंग्लिश गेंदबाजों को बेबस कर दिया और प्रशंसकों को रोमांच से भर दिया.

पहले दिन के खेल में ऋषभ पंत ने 102 गेंदों में 65 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने 63.73 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 6 चौके व 2 छक्के जड़े. उनकी इस आक्रामक पारी ने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया. पंत का यह 16वां टेस्ट अर्धशतक था, जो उनकी निरंतरता और आक्रामकता का सबूत है.

ऋषभ पंत ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने इस पारी में रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में रोहित को पीछे छोड़ दिया. पंत के नाम अब डब्ल्यूटीसी में 58 छक्के हो गए हैं, जबकि रोहित के नाम 56 छक्के थे. इस सूची में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स 83 छक्कों के साथ पहले स्थान पर हैं, और पंत अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

एमएस धोनी को भी छोड़ा पीछे

पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला दिन समाप्त होने तक 102 गेंदों पर 65 रन बना लिए हैं. ऐसे में इस पारी की बदौलत उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर लिए. पंत ने 76 पारियों में ये कारनामा किया है और उनसे पहले एडम गिलक्रिस्ट ने 63 पारियों में अपने 3000 टेस्ट रन पूरे किए थे. ऐसे में पंत भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

WTC में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

  • बेन स्टोक्स - 83 छक्के  
  • ऋषभ पंत - 58 छक्के  
  • रोहित शर्मा - 56 छक्के  
  • यशस्वी जायसवाल - 40 छक्के  
  • डेरिल मिचेल - 34 छक्के