ENG vs IND: भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज, रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया. उन्होंने अब एक खास लिस्ट में अपनी जगह बना ली है.
25 वर्षीय गिल ने न केवल कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली बल्कि नंबर चार की मुश्किल पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़कर सभी को प्रभावित किया. इस उपलब्धि के साथ वे विराट कोहली और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों के खास क्लब में शामिल हो गए हैं.
शुभमन गिल को इस सीरीज में न सिर्फ कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई बल्कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पोजीशन में भी बदलाव किया. वे नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे, जो पहले सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की पसंदीदा पोजीशन रही है. गिल ने पहले ही दिन नाबाद 127 रनों की पारी खेलकर साबित कर दिया कि वे इस जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनकी इस पारी ने भारतीय क्रिकेट के सुनहरे इतिहास को और मजबूत किया.
Leading from the front 💯📸
— BCCI (@BCCI) June 20, 2025
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#TeamIndia | #ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/lwQQivYOzO
गिल का यह शतक कई मायनों में खास है. 12 साल पहले, 2013 में जोहान्सबर्ग में विराट कोहली ने भी नंबर चार पर पहली बार बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 119 रनों की शानदार पारी खेली थी. उस समय सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद कोहली ने यह जिम्मेदारी संभाली थी. ठीक उसी तरह, गिल ने भी कोहली और रोहित जैसे दिग्गजों की अनुपस्थिति में अपनी छाप छोड़ी.
इसके अलावा, सुनील गावस्कर ने भी 1992 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वाका में नंबर चार पर अपने दूसरे टेस्ट पारी में शतक जड़ा था. गिल अब इन दिग्गजों के साथ उस खास सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने नंबर चार पर शानदार शुरुआत की.
शुभमन गिल ने न केवल बल्लेबाज के रूप में बल्कि कप्तान के रूप में भी कमाल किया. वे भारत के उन चुनिंदा कप्तानों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अपनी पहली कप्तानी पारी में शतक बनाया. इससे पहले विराट कोहली ने भी 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में कप्तान के रूप में पहली पारी में 115 और दूसरी पारी में 141 रनों की शतकीय पारी खेली थी.