menu-icon
India Daily

पेरिस डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का जलवा, लीग जीतकर जूलियन वेबर से चुकता किया पुराना हिसाब

Neeraj Chopra, Paris Diamond League 2025: भारत के जैवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग 2025 में अपना जलवा दिखाया है और पहला स्थान प्राप्त करने के साथ ही उन्होंने इसे जीत लिया है.

Neeraj Chopra
Courtesy: Social Media

Neeraj Chopra, Paris Diamond League 2025: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार, 20 जून 2025 को पेरिस डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीजन का पहला खिताब अपने नाम किया. नीरज ने अपने पहले ही थ्रो में 88.16 मीटर की दूरी तय कर जर्मनी के जूलियन वेबर को पछाड़ दिया और पुराना हिसाब बराबर कर लिया. यह जीत नीरज की डायमंड लीग में पांचवीं और 2023 के लुसाने के बाद पहली खिताबी जीत है.

पेरिस में आठ साल बाद डायमंड लीग में वापसी कर रहे नीरज ने शानदार शुरुआत की. उन्होंने अपने पहले थ्रो में 88.16 मीटर की दूरी नापकर बाकी प्रतिद्वंदियों पर दबाव बना दिया. यह थ्रो पूरे मुकाबले में सबसे बेहतरीन साबित हुआ. नीरज ने भले ही केवल तीन वैध थ्रो किए, लेकिन उनकी यह शुरुआत ही जीत के लिए काफी थी.

वेबर के साथ कांटे की टक्कर

जूलियन वेबर ने इस साल दोहा और पोलैंड में नीरज को हराया था, लेकिन इस बार नीरज ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया. वेबर ने अपने पहले थ्रो में 86.20 मीटर की दूरी तय की और नीरज पर दबाव बनाए रखा. हालांकि, वे नीरज के 88.16 मीटर के स्कोर को पार नहीं कर सके. नीरज का दूसरा थ्रो 85.10 मीटर का रहा, जबकि उनके अगले तीन थ्रो फाउल रहे. फिर भी, वेबर आखिरी थ्रो में केवल 81.08 मीटर तक पहुंच सके, और नीरज ने बाजी मार ली.

तीसरे स्थान के लिए रोमांचक मुकाबला

मुकाबले में तीसरे स्थान के लिए भी कड़ा संघर्ष देखने को मिला. केशोर्न वालकॉट और एंडरसन पीटर्स के बीच प्रतिस्पर्धा थी, लेकिन ब्राजील के मौरिसियो लुइज डा सिल्वा ने 86.20 मीटर के थ्रो के साथ कॉन्टिनेंटल रिकॉर्ड तोड़ा और तीसरा स्थान हासिल किया. इस रोमांचक मुकाबले में नीरज और वेबर का प्रदर्शन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा.

मौसम ने बढ़ाई मुश्किलें

पेरिस में जैसे-जैसे मौसम ठंडा हुआ, थ्रो करना और चुनौतीपूर्ण हो गया. तापमान गिरने से बाकी एथलीट्स के थ्रो प्रभावित हुए, लेकिन नीरज ने अपने पहले थ्रो की बदौलत बढ़त बनाए रखी. उनके आखिरी थ्रो की दूरी 82.89 मीटर रही, जो जीत के लिए पर्याप्त थी. इस जीत ने न केवल नीरज का आत्मविश्वास बढ़ाया, बल्कि उनके प्रशंसकों को भी उत्साहित कर दिया.