Ajit Agarkar: बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने मंगलवार को भारतीय चयन समिति के नए अध्यक्ष का ऐलान करते हुए पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को चेतन शर्मा की जगह नियुक्त किया है. लगभग 5 महीने से चयन समिति की यह पोस्ट खाली चल रही थी जहां पर शिवशुंदर दास अंतरिम चीफ सेलेक्टर की भूमिका निभा रहे थे.
उल्लेखनीय है कि एक स्टिंग ऑपरेशन में भारतीय खिलाड़ियों के इंजेक्शन लेकर फिट रहने की बात कहे जाने के बाद चेतन शर्मा को उनके पद से इस्तीफा देना पड़ा.
जानें कैसा रहा है अगरकर का करियर
पिछले एक दशक में भारतीय चयन समिति में सबसे हाई प्रोफाइल सदस्य के रूप में अजीत अगरकर का सेलेक्शन हुआ है. 2007 की टी20 विश्वकप टीम के सदस्य रह चुके अगरकर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 191 वनडे, 26 टेस्ट और 4 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में शिरकत की है. भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने और सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड अगरकर के नाम है.
क्या अगरकर की नियुक्ति के लिए बीसीसीआई ने तोड़ा है नियम
इसके अलावा अगरकर वेस्ट जोन से आते हैं जो कि सुब्रतो बनर्जी (सेंट्रल जोन), एस शरथ (साउथ जोन), एसएस दास (ईस्ट जोन) और सलील अंकोला (ईस्ट जोन) का नेतृत्व करते नजर आएंगे जिसका मतलब है कि यह पहली बार होगा जब वेस्ट जोन के दो चयनकर्ता भारतीय चयन समिति का हिस्सा बनेंगे. आमतौर पर चेतन शर्मा की जगह नॉर्थ जोन के ही किसी उम्मीदवार को चुना जाता है लेकिन अंकोला पहले ही वहां पर थे और नॉर्थ जोन से किसी दूसरे बड़े खिलाड़ी ने इस पद के लिए अप्लाई नहीं किया तो बोर्ड के पास ज्यादा विकल्प नहीं बचे थे.
ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या बीसीसीआई ने अजीत अगरकर की नियुक्ति के लिए एक दशक पुराने नियमों को ताक पर रखा है. तो जवाब है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने किसी भी नियम को नहीं तोड़ा है, हां उसने एक परंपरागत तरीके से काम नहीं किया लेकिन उसने आरएम लोढ़ा समिति के दिशानिर्देशों पर तैयार किए गये संविधान को पूरी तरह से फॉलो किया है. इसके अनुसार ऐसा कोई नियम नहीं है जिसमें चयनकर्ताओं का चयन जोन के आधार पर किया जाए.
वेस्टइंडीज दौरे के लिये टी20 टीम का करना होगा चयन
बीसीसीआई ने चयनकर्ताओं के चयन के लिए आवेदन 22 जून को मंगाए थे और उसमें कहीं भी किसी खास जोन से होने की बात नहीं कही थी. आवेदन पत्र के लिए जारी किये गये नोटिफिकेशन में ये कहा गया था कि आवेदक कम से कम 7 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच या 30 फर्स्ट क्लास मैच या फिर 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेलने का अनुभवी होना चाहिए. उसने कम से कम 5 साल पहले संन्यास लिया हो.
गौरतलब है कि चीफ सेलेक्टर बनने के बाद अजीत अगरकर का पहला वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टी20 टीम का चयन करना होगा. टेस्ट और वनडे के लिए पहले ही टीमों का चयन किया जा चुका है. इसको लेकर हफ्ते के अंत तक मीटिंग की जाएगी. भारत इस दौरे पर दो टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा.