नागपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुकाबले की शुरुआत से ही दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला.
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने आक्रामक अंदाज अपनाया और निर्धारित 20 ओवरों में 238 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. ओपनर अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 35 गेंदों में 84 रन बनाए. उनकी पारी में 5 चौके और 8 लंबे छक्के शामिल रहे. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों में 32 रन जोड़े, जबकि हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों में 25 रन बनाए.
भारतीय पारी के आखिरी ओवरों में रिंकू सिंह ने एक बार फिर अपनी काबिलियत दिखाई. उन्होंने 20 गेंदों में नाबाद 44 रन की तेज पारी खेली. रिंकू की इस पारी की बदौलत भारत का स्कोर और मजबूत हो गया और न्यूजीलैंड के सामने बड़ा लक्ष्य सेट किया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. पारी के पहले ही ओवर में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भारत को बड़ी सफलता दिला दी. उनकी स्विंग गेंद पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में चूक गए.
अर्शदीप की गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेट के पीछे गई, जहां संजू सैमसन ने बाई ओर एक हाथ से डाइव लगाकर शानदार कैच लपका. यह कैच इतना तेज और मुश्किल था कि स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी हैरान रह गए. इस कैच के साथ ही डेवोन कॉनवे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
WOW 😮
— BCCI (@BCCI) January 21, 2026
Sanju Samson with a superb one-handed screamer 👏
Perfect start with the ball by #TeamIndia 👌
Updates ▶️ https://t.co/ItzV352h5X#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @IamSanjuSamson pic.twitter.com/7U5NYZiPMI
अर्शदीप सिंह की बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी और संजू सैमसन की शानदार विकेटकीपिंग ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई. इस विकेट से भारतीय टीम का आत्मविश्वास और बढ़ गया और मुकाबले में रोमांच चरम पर पहुंच गया।
अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती.
टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी और जैकब डफी