नागपुर: दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज और भारतीय टीम के आक्रामक ओपनर अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए नया रिकॉर्ड बना लिया है. बुधवार, 21 जनवरी को उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की और टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए.
25 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इस मुकाबले में सिर्फ 35 गेंदों पर 84 रन की तेज पारी खेली. उनकी इस पारी में 5 चौके और 8 लंबे छक्के शामिल रहे. इस पारी के दौरान उन्होंने टी20 फॉर्मेट में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए, जिससे उनका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया.
अभिषेक शर्मा ने यह खास उपलब्धि टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम गेंदों में हासिल की. उन्होंने केवल 2898 गेंदों में 5000 रन पूरे किए. इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के नाम था, जिन्होंने 2942 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया था. अभिषेक ने रसेल का रिकॉर्ड तोड़कर नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया.
टी20 क्रिकेट में 5000 रन पूरे करना अपने आप में बड़ी बात है. इस फॉर्मेट के इतिहास में अब तक सिर्फ 131 खिलाड़ी ही इस आंकड़े तक पहुंच सके हैं. लेकिन अभिषेक शर्मा की तेज रन बनाने की क्षमता उन्हें दूसरे बल्लेबाजों से अलग बनाती है. 5000 रन पूरे करने वाले सभी बल्लेबाजों में अभिषेक का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा 172.54 है, जो उनकी आक्रामक शैली को साफ दिखाता है.
अभिषेक शर्मा ने यह मुकाम 165 पारियों में हासिल किया है. इसके साथ ही वह भारत के उन बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने सबसे कम पारियों में 5000 टी20 रन पूरे किए हैं. इस सूची में केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल उनसे आगे हैं, जबकि विराट कोहली उनसे पीछे हैं.
लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अभिषेक शर्मा भारतीय टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी बन चुके हैं. उनकी यह पारी और रिकॉर्ड आने वाले समय में टी20 क्रिकेट में उनकी मजबूत मौजूदगी को और पुख्ता करता है.