menu-icon
India Daily

IPL 2025: पंजाबी पगड़ी और RCB की जर्सी पहनकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे क्रिस गेल, जानें किसे कर रहे हैं सपोर्ट

नीली जींस और कस्टमाइज्ड RCB जूतों के साथ उनका लुक स्टेडियम में चर्चा का विषय बना. गेल ने इंस्टाग्राम पर स्टेडियम की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह मैदान का माहौल एंजॉय करते दिखे. 

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Chris Gayle IPL 2025 royal challengers bengaluru vs punjab kings match scorecard

आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने के लिए वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल मंगलवार, 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे. गेल, जो दोनों टीमों के लिए खेल चुके हैं, अपने अनोखे अंदाज में दोनों का समर्थन करते नजर आए. उन्होंने RCB की जर्सी के साथ पंजाबी पगड़ी पहनकर सभी का ध्यान खींचा.

क्रिस गेल ने हमेशा की तरह अपने रंगीन और चटपटे अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने RCB की जर्सी पहनी, लेकिन सिर पर पंजाबी पगड़ी बांधकर पंजाब किंग्स के प्रति भी अपना प्यार दिखाया. नीली जींस और कस्टमाइज्ड RCB जूतों के साथ उनका लुक स्टेडियम में चर्चा का विषय बना. गेल ने इंस्टाग्राम पर स्टेडियम की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह मैदान का माहौल एंजॉय करते दिखे. 

फैंस के बीच असमंजस

गेल का यह मिश्रित लुक देखकर RCB और पंजाब किंग्स के फैंस खुश तो हुए, लेकिन थोड़े असमंजस में भी पड़ गए. हर कोई यह समझने की कोशिश कर रहा था कि गेल का असली समर्थन किस टीम के साथ है. गेल की इस मजेदार स्टाइल ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं.

एबी डिविलियर्स का RCB को समर्थन

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गेल के साथ-साथ RCB के पूर्व स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स भी मौजूद थे. दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज ने साफ कर दिया कि उनका समर्थन उनके दोस्त विराट कोहली और RCB के साथ है. डिविलियर्स का यह रुख गेल के तटस्थ अंदाज से बिल्कुल अलग था.

गेल का दोनों टीमों से खास रिश्ता

क्रिस गेल का RCB और पंजाब किंग्स, दोनों के साथ गहरा नाता रहा है. उन्होंने RCB के लिए कई सालों तक विस्फोटक बल्लेबाजी की और फैंस के बीच 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर हुए. वहीं, पंजाब किंग्स के लिए भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. शायद यही वजह है कि गेल ने दोनों टीमों के प्रति अपने प्यार को इस अनोखे अंदाज में जाहिर किया.
 

Topics