menu-icon
India Daily

रोहित-विराट के बाद अब केन विलियमसन भी लेंगे संन्यास? दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा हिंट

न्यूजीलैंड क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने एक बार फिर न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को अस्वीकार कर दिया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Kane Williamson
Courtesy: X

New Zealand cricket: न्यूजीलैंड क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने एक बार फिर न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को अस्वीकार कर दिया है. इस निर्णय के बाद, उनके आगामी जिम्बाब्वे के दो टेस्ट मैचों के दौरे में ब्लैक कैप्स के लिए खेलने की संभावना कम नजर आ रही है. विलियमसन ने पिछले साल भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को नकारते हुए कैजुअल डील पर हस्ताक्षर किए थे. 

विलियमसन वर्तमान में इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप और टी20 ब्लास्ट में मिडिलसेक्स के लिए खेल रहे हैं. इसके अलावा, वे 'द हंड्रेड' में लंदन स्पिरिट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. जुलाई के अंत और अगस्त की शुरुआत में न्यूजीलैंड का जिम्बाब्वे दौरा होने वाला है, लेकिन इस दौरान विलियमसन की काउंटी प्रतिबद्धताएँ उन्हें व्यस्त रखेंगी. पिछले महीने लंदन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विलियमसन ने कहा, “आकस्मिक अनुबंध पर मेरा भविष्य बस एक काम है, और न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इस पर बहुत अच्छा काम किया है. मैं इस दौरान भाग्यशाली रहा हूं.'2024 में विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए 13 में से 9 टेस्ट मैच खेले और 1,000 से अधिक रन बने.

न्यूजीलैंड क्रिकेट की नई अनुबंध सूची

मंगलवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट ने 20 अनुबंधित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की, जिसमें विलियमसन के साथ-साथ डेवोन कॉनवे, फिन एलन, टिम सीफर्ट, और लॉकी फर्ग्यूसन शामिल नहीं हैं. ये सभी खिलाड़ी विभिन्न देशों में टी20 लीग्स में सक्रिय हैं. दूसरी ओर, टिम साउदी और ईश सोढ़ी जैसे दिग्गजों के साथ-साथ एजाज पटेल, जोश क्लार्कसन, और ऑलराउंडर मुहम्मद अब्बास, जैक फाउल्केस, विकेटकीपर मिच हे, और स्पिनर आदि अशोक को पहली बार अनुबंधित किया गया है. 

न्यूजीलैंड क्रिकेट का भविष्य

पिछले 12 महीनों में खिलाड़ियों के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन के आधार पर अनुबंधित खिलाड़ियों की रैंकिंग तय की गई है. विलियमसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी भले ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से दूर रहें, लेकिन उनकी प्रतिबद्धता और प्रदर्शन न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है