IPL 2025, PBKS vs RCB Live Score Update: पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल खेला गया. इस मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब को हराकर पहली बार आईपीएल का खिताब जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 190 रन बनाए थे. जवाब में पंजाब की टीम 184 रन ही बना सकी.
11:26:02 PM
आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली की आंखें नम हो गई.
11:25:20 PM
आरसीबी ने आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया है.
11:13:30 PM
पंजाब का सातवां विकेट उमरजई के रूप में गिरा. उन्हें यस दयाल ने चलता किया.
11:09:58 PM
पंजाब का छठा विकेट मार्कस स्टोइनिस के रूप में गिरा. वह 2 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हुए. भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें आउट किया.
11:07:36 PM
IPL 2025, PBKS vs RCB Live Score Update: पंजाब का पांचवां विकेट नेहाल वडेरा के रूप में गिरा. वह 15 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया.
10:45:26 PM
IPL 2025, PBKS vs RCB Live Score Update: 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 100 रन पूरे कर लिए हैं. अब उसे जीत के लिए 91 रन चाहिए.
10:42:58 PM
पंजाब का चौथा विकेट जोश इंग्लिश के रूप में गिरा है. वह, 23 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए.
10:30:57 PM
IPL 2025, PBKS vs RCB Live Score Update: पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को रोमारियो शेफर्ड ने चलता किया. वह 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हुए.
10:24:16 PM
पंजाब का दूसरा विकेट प्रभसिमरन सिंह के रूप में गिरा. उन्हें क्रुणाल पांड्या ने आउट किया. वह 22 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए.
10:22:52 PM
पंजाब की टीम ने 8 ओवर में 1 विकेट खोकर 70 रन बना लिए हैं. इस समय जोश इंगलिश और प्रभसिमरन सिंह मौजूद हैं.
10:04:05 PM
पंजाब को पहला झटका प्रियांश आर्या के रूप में लगा है. वह 19 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए. फिल सॉल्ट ने हैरतअंगेज कैच पकड़कर उन्हें चलता किया.
09:52:05 PM
IPL 2025, PBKS vs RCB Live Score Update: रोमारियो शेफर्ड ने पंजाब के प्रभसिमरन का कैच छोड़ा. इस कैच की बहुत ही अहमियत है. कहीं यह कैच आरसीबी के लिए भारी न पड़ जाए.
09:38:40 PM
आरसीबी द्वारा दिए गए 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने पंजाब उतर चुकी है. पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या पारी की शुरुआत करने आए हैं.
09:25:33 PM
आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में बेंगलुरु ने पंजाब को 191 रनों का लक्ष्य दिया है. आरसीबी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बना पाई.
09:23:38 PM
आखिरी गेंद पर आरसीबी का 9वांविकेट. अर्शदीप ने आखिरी ओवर में 3 विकेट झटके.
09:22:31 PM
आरसीबी को 8वां झटका क्रुणाल पांड्या के रूप में लगा है. उन्हें अर्शदीप ने आउट किया. वह 5 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए.
09:19:24 PM
अर्शदीप ने रोमारियो शेफर्ड को आउट करके आरसीबी को 7वां झटका दिया. शेफर्ड ने 9 गेंदों पर 17 रन बनाए.
09:10:44 PM
IPL 2025, PBKS vs RCB Live Score Update: बेंगलुरु का छठा विकेट जितेश शर्मा के रूप में गिरा है. वह 16 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए.
09:07:29 PM
IPL 2025, PBKS vs RCB Live Score Update: लियाम लिविंगस्टोन के रूप में आरसीबी का 5वां विकेट गिरा है. वह 15 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हुए.
08:48:20 PM
बेंगलुरु को इस मुकाबले में चौथा झटका लगा है और अजमतुल्लाह उमरजई ने विराट कोहली को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. विराट 35 गेंदों पर 43 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
08:35:43 PM
बेंगलुरु ने इस मुकाबले में 100 रन पूरे कर लिए हैं और इस समय तक उनके 3 विकेट गिर चुके हैं.
09:13:39 PM
बेंगलुरु को इस मुकाबले में तीसरा झटका लग चुका है. काइल जैमिसन ने आरसबी के कप्तान रजत पाटीदार को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. पाटीदार 16 गेंदों पर 26 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
08:23:28 PM
बेंगलुरु की टीम इस समय अच्छी बल्लेबाजी कर रही है और उनके लिए विराट कोहली और रजत पाटीदार क्रीज पर जमे हुए हैं.
08:04:57 PM
बेंगलुरु को इस मुकाबले में दूसरा झटका लगा है और युजवेंद्र चहल ने मयंक अग्रवाल को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. मयंक 18 गेंदों पर 24 रन बनाकर ऑउट हुए.
08:03:15 PM
पॉवरप्ले में बेंगलुरु ने एक विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं.
08:00:03 PM
बेंगलुरु ने इस मुकाबले में अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. उनके लिए विराट कोहली और मयंक अग्रवाल बल्लेबाजी कर रहे हैं.
07:43:53 PM
बेंगलुरु ने इस मुकाबले में अपना पहला विकेट गंवा दिया है. काइल जैमिसन ने फिल सॉल्ट को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. सॉल्ट 16 रन बनाकर ऑउट हुए.
07:32:02 PM
बेंगलुरु की इस मुकाबले में बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है. टीम के लिए विराट कोहली और फिल सॉल्ट क्रीज पर उतर चुके हैं.
07:13:31 PM
फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड.
इंपैक्ट प्लेयर: रासिख सलाम, मनोज भंडागे, टिम साइफर्ट, स्वप्निल सिंह, सुयश शर्मा.
07:08:37 PM
प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
इंपैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, हरप्रीत बरार.
07:02:27 PM
पंजाब ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
06:45:24 PM
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हेलीकॉप्टर के जरिए भारत का तिरंगा और तीनों सेनाओं का झंडा फहराया गया. इसके अलावा लोग भी भारत के तिरंगे के साथ नजर आए.
TRIBUTE TO OUR REAL HEROES:
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 3, 2025
- OUR INDIAN ARMED FORCES. 🇮🇳🙇 pic.twitter.com/jg8ceHSEeD
06:42:16 PM
अहमदाबाद में देशभक्ति गानों के जरिए भारतीय सेना को ट्रिब्यूट दिया गया है.
Lighting up the #Final with an enthusiastic Tribute Ceremony 🇮🇳#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile pic.twitter.com/b0WptvNnIO
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
06:32:15 PM
शंकर महादेवन यहां मंच पर हैं और उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों के लिए अपने एक विशेष गीत - 'भारत' के साथ अपनी श्रद्धांजलि शुरू की.
SHANKAR MAHADEVAN & TEAM PAYS TRIBUTE TO INDIAN ARMED FORCES. ❤️🇮🇳 pic.twitter.com/8PQLpuYZEc
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 3, 2025
06:26:37 PM
फाइनल मैच से पहले भारत के फाइटर जेट्स ने भारतीय सेना को ट्रिब्यूट दिया है.
JETS AT THE NARENDRA MODI STADIUM AS TRIBUTE. 🇮🇳❤️ pic.twitter.com/BDBbgq7Ho2
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 3, 2025
06:20:01 PM
पंजाब और बेंगलुरु के बीच होने वाले मुकाबले से पहले क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत हो चुकी है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बहादुरी का कार्य करने वाली भारतीय सेना के लिए ट्रिब्यूट दिया जा रहा है.
05:51:21 PM
फिल सॉल्ट को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि वे फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. हालांकि, अब वे टीम के साथ जुड़ चुके हैं और पंजाब के खिलाफ खेलते हुए भी दिखाई देने वाले हैं.
Did someone say there’s no Salt on the table? 🍽️ pic.twitter.com/2uPctx4zPT
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) June 3, 2025
05:06:26 PM
आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में पंजाब और बेंगलुरु की टीम आमने-सामने आने वाली हैं.