menu-icon
India Daily
share--v1

बृजभूषण के खिलाफ 6 महिला रेसलर्स ने 10 घटनाओं का किया खुलासा, 1599 पन्नों की चार्जशीट में हुए बड़े खुलासे

Brijbhusan Singh: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस की ओर से दायर की गई चार्जशीट सामने आ गई है.

auth-image
Vineet Kumar
बृजभूषण के खिलाफ 6 महिला रेसलर्स ने 10 घटनाओं का किया खुलासा, 1599 पन्नों की चार्जशीट में हुए बड़े खुलासे

Brijbhusan Singh: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस की ओर से दायर की गई चार्जशीट सामने आ गई है. 1599 पन्नों की इस चार्जशीट में बृज भूषण शरण सिंह और WFI सेक्रेटरी विनोद तोमर को आरोपी बनाया गया है जिसमें करीब 108 लोगों के बयान दर्ज किये गये हैं. इस चार्जशीट में कुल 44 गवाह शामिल किये गये हैं और 15 लोगों ने पीड़ित रेसलर्स के समर्थन में बयान दिए हैं.

इन 4 वजहों से बढ़ेंगी बृजभूषण की मुश्किलें

चार्जशीट में आरोपों को साबित करने के लिए चार महत्वपूर्ण पॉइंट हैं जिसमें सबसे पहले 15 लोगों का समर्थन में बयान है तो वहीं पर 6 महिला रेसलर के CRPC 164 के तहत दर्ज कराया गया बयान है. चार्जशीट में पुलिस को करीब 30 फोटो मिली है लेकिन सिर्फ चार फोटो लिंक हो रही है जिनमें हाथ मिलाते हुए और गले लगाते हुए फोटो शामिल है. इसके अलावा 2021 के बाद की एक घटना का सीडीआर है क्योंकि 2021 से पहले का सीडीआर उपलब्ध नहीं है. इस केस की जांच में पुलिस को अब तक कोई सीसीटीवी नहीं मिला है.

6 रेसलर्स ने किया 10 मामलों का जिक्र

दिल्ली पुलिस ने 6 महिला रेसलर की शिकायत पर दर्ज एफआईआर पर जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें जो शिकायत महिला रेसलर्स ने की है पुलिस ने उससे जुड़े सबूत जुटाने की कोशिश की है, इनमे फोटो के अलावा, मौके पर ब्रृज भूषण की मौजूदगी साबित करने के लिए मोबाइल लोकेशन (सीडीआर) को भी एक सबूत या कहे तो आधार के तौर पर चार्जशीट में पेश किया गया है. 6 महिला रेसलरों के द्वारा जो शिकायत दी गई थी उसमे 10 ऐसे मामलों का जिक्र है जिसमें छेड़छाड़ का आरोप है.

मुख्य तौर पर बृजभूषण के खिलाफ क्या है शिकायत

बृजभूषण सिंह के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक गलत तरीके से छूना, किसी बहाने से छाती के ऊपर हाथ रखने की कोशिश या हाथ रखना, छाती से पीठ तक हाथ को लेकर जाना, पीछा करना शामिल है. यह शिकायत कनॉट प्लेस थाने में 21 अप्रैल को दी गई थी और दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को दो एफआईआर दर्ज की और फिर जून 15 को पुलिस ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की.

चार्जशीट में आईपीसी की धारा 354 (महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 354ए (यौन उत्पीड़न), 354डी (पीछा करना) और 34 (सामान्य इरादे) का हवाला दिया गया है, जिसमें एक से पांच साल की जेल की सजा है. यह चार्जशीट छह वयस्क पहलवानों के आरोप पर दर्ज एफआईआर पर दाखिल की गई. इसमें जिन घटनाओं का उल्लेख किया गया है वे कथित तौर पर 2012 से 2022 तक भारत और विदेशों में हुई हैं. 6 बालिग महिला रेसलर की शिकायत और पुलिस की जांच जिसका जिक्र इस चार्जशीट में किया गया है

पहली रेसलर की शिकायत 

शिकायत के मुताबिक जब मेडल जीतने के बाद रेसलर अपने कोच के साथ बृज भूषण से मिलने गई तो उसने जबरन गले लगाने की कोशिश की. पुलिस के पास दो फोटो हैं. इसके अलावा महिला रेसलर के पति और दो रेसलर ने पुलिस ने बयान दर्ज कराएं हैं.

दूसरे रेसलर की शिकायत 

रेसलर की शिकायत के मुताबिक वो जब अपने कोच के साथ फेडरेशन के ऑफिस गई तो वहां पर बृज भूषण से उसने अपने चोट के बारे में बताया, आरोप के मुताबिक जवाब में बृज भूषण ने कहा की पूरी मदद मिलेगी लेकिन बदले में उन्हें समझौता करना पड़ेगा. अगस्त 2022 में भी मेट पर प्रैक्टिस के दौरान मेरी टीशर्ट ऊपर उठाकर मेरी सांस की जाँच करने के बहाने गलत तरीके से छुआ, मैं डर गई थी. इसके अलावा मुझसे पर्सनल सवाल पूछते थे कि मेरा क्या कोई बॉयफ्रेंड है?

पुलिस ने जांच में पाया की जिस कोच के साथ महिला रेसलर ने जाने की बात कही थी उस दिन उस कोच की लोकेशन उसी इलाके की आई है. इस मामले में पुलिस ने कोच के अलावा साथी लड़की रेसलर (सोनम) का बयान भी दर्ज किया जो कि बेहद महत्वपूर्ण है.

तीसरी शिकायत 

पूरे टीम की फोटो खींची जा रही थी. मैं आखिरी लाइन में थी. तभी मैंने देखा की बृज भूषण मेरे बगल में आकर खड़े हो गए, और मेरे पीछे से गलत तरह से मुझे छुआ, जब मैने जाने की कोशिश की तो कंधे पर हाथ रख कर जबरन रोका.  इस शिकायत पर पुलिस को दो रेफरियों के बयान भी मिले हैं, जिन्हे पुलिस ने दर्ज किया है. यहां से जुड़ी भी फोटो पुलिस को मिली है, एक फोटो में बृज भूषण पहलवानों के साथ फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं, यहां बृज भूषण दूसरे पहलवानों के साथ पहली लाइन में हैं. इस इवेंट की चार कलर फोटो पुलिस को मिली है.

चौथी रेसलर ने दो घटनाओं का जिक्र किया है 

जब मैं चटाई पर लेटी हुआ थी, आरोपी (सिंह) मेरे पास आया, मेरे कोच उस वक्त नहीं थे, मेरी अनुमति के बिना मेरी टी-शर्ट खींची, अपना हाथ मेरे ऊपर रख दिया छाती पर और मेरी श्वास की जाँच के बहाने इसे मेरे पेट के नीचे सरका दिया. फेडरेशन के ऑफिस में मैं अपने भाई के साथ थी, मुझे बुलाया और भाई को बाहर रुकने को कहा गया, फिर कमरे में अपनी तरफ खींचा जबरदस्ती.

सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने अपनी चार्जशीट में सबूत के तौर पर बृज भूषण की मौके पर उपस्थिति साबित करने की कोशिश की है. इसके जुड़ी एक फोटो पुलिस को मिली है जिसने पीड़िता रेसलर दूसरे रेसलर और बृज भूषण के साथ एक फोटो में नजर आ रहे हैं. इससे दोनो की की उपस्थिति एक जगह साबित हो रही है.

इस मामले में पुलिस ने दो बयान भी दर्ज किए हैं जो की चार्जशीट का हिस्सा है ये बयान महिला रेसलर के पति और भाई का है.

पांचवी महिला रेसलर की शिकायत

मेरे साथ फोटो खिंचवाने के बहाने मुझे अपनी तरफ खींचा. फेडरेशन ने पुलिस को इस इवेंट जहां की शिकायत है उससे जुड़ी कुछ फोटो दी है, जिससे ये पता लग रहा है की वहां उस इवेंट में बृज भूषण और पीड़ित रेसलर मौजूद है. इस मामले में दो रेसलर ने बयान दर्ज कराए हैं.

छठी शिकायत

माता पिता से बात कराने को कहा, दरअसल मेरे पास मोबाइल नही था उस वक्त, उस वक्त आरोपी अपने बेड पर बैठा था, उसने अचानक से मुझे बिना मेरी इजाजत गले लगाया. पुलिस ने इस मामले में फेडरेशन से नोटिस देकर जवाब मांगा है, पुलिस ने पूछा है की कौन लोग वहां मोजूद थे, और इवेंट से जुड़ी कितनी फोटो मोजूद है, ताकि जांच में सहयोग मिले.  इस मामले में मां ने और दो साथी रेसलर ने बयान दिया है.

चार्जशीट में रेसलर्स के द्वारा दिये गए अलग-अलग घटना से जुड़े फोटोग्राफ और व्हाट्सएप स्क्रीन शॉट्स भी संगलन हैं. इसके अलावा कुल 30 फोटोग्राफ और कुछ फोटो के प्रिंटआउट जोकि रेसलर्स ने दिये वो संगलन हैं.

इसे भी पढ़ें: सिंधिया परिवार के खिलाफ पहली बार हुंकार भरेंगी प्रियंका गांधी, 21 जुलाई को ग्वालियर में रैली को करेगी संबोधित