menu-icon
India Daily

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तारीख और वेन्यू का BCCI ने किया ऐलान, जानें कब और कहां खेलें जाएंगे मुकाबले

India Women vs Australia Women: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए वेन्यू और तारीख का ऐलान कर दिया है. ये सीरीज सितंबर में खेली जानी है.

BCCI
Courtesy: Social Media

India Women vs Australia Women: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है. ये सीरीज 14 सिंतबर, 17 सितंबर और 20 सितंबर को चेन्नई में खेली जाएगी. यह सीरीज दोनों टीमों के लिए इस साल होने वाले महिला वनडे विश्व कप की तैयारी के लिए बेहद अहम है. 

चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम, जिसे चेपॉक के नाम से भी जाना जाता है, 18 साल बाद महिला वनडे की मेजबानी करेगा. आखिरी बार मार्च 2007 में यहां भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक क्वाड्रैंगुलर सीरीज खेली गई थी. हाल ही में इस स्टेडियम ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक टेस्ट और तीन टी20 मैचों की मेजबानी की थी. यह स्टेडियम अपने चुनौतीपूर्ण पिच और उत्साही दर्शकों के लिए मशहूर है.

भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल 50 ओवर के फॉर्मेट में शानदार फॉर्म में है. जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में जीत के बाद, हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने श्रीलंका में त्रिकोणीय सीरीज जीती, जहां फाइनल में उन्होंने मेजबान श्रीलंका को हराया. इस दौरान प्रतिका रावल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे तेज 500 वनडे रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी का रिकॉर्ड बनाया.

सीरीज का शेड्यूल

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की तारीखों का ऐलान किया है. ये सभी मुकाबले चेन्नई के ऐतिहासिक एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे. इन सभी मुकाबलों की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे.

  • पहला वनडे: 14 सितंबर 2025, रविवार – चेन्नई
  • दूसरा वनडे: 17 सितंबर 2025, बुधवार – चेन्नई
  • तीसरा वनडे: 20 सितंबर 2025, शनिवार – चेन्नई

नए खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मिल सकता है मौका

भारतीय टीम ने हाल ही में कई नए चेहरों को मौका दिया है. श्रीलंका त्रिकोणीय सीरीज में ऑलराउंडर काशवी गौतम, बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी और शुचि उपाध्याय, साथ ही तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने वनडे डेब्यू किया. इसके अलावा, पिछले साल यूएई में हुए टी20 विश्व कप के बाद तेजल हसबनीस और तितास साधु सहित आठ अन्य खिलाड़ियों को भी वनडे में डेब्यू का मौका मिला.