Virat Kohli: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया. हाल ही में खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली को बीसीसीआई इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल करना चाहता था, लेकिन कोहली ने अपने फैसले पर अडिग रहते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया. कई दिग्गजों का मानना है कि अपनी फिटनेस के दम पर कोहली अभी दो साल और खेल सकते थे.
इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने खुलासा किया कि उनकी बेटी हिनाया कोहली के इस फैसले से बहुत दुखी हुई और उसने कोहली को मैसेज भेजा, जिसका कोहली ने दिल छू लेने वाला जवाब दिया.
हरभजन सिंह ने बताया कि कोहली के संन्यास ने उन्हें और उनकी बेटी हिनाया को हैरान कर दिया. हिनाया ने अपने पिता से कहा, "पापा, विराट कोहली ने संन्यास क्यों लिया? मैं उन्हें मैसेज करना चाहती हूं." इसके बाद हिनाया ने कोहली को मैसेज भेजा, जिसमें लिखा, "मैं हिनाया हूं. आपने संन्यास क्यों लिया?" हरभजन ने बताया कि कोहली ने इस मैसेज का जवाब हंसते हुए दिया, "बेटा, अब समय आ गया है." कोहली का यह जवाब हिनाया के लिए भावुक करने वाला था, जो उनकी सबसे बड़ी फैन हैं.
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 210 पारियों में 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक शामिल हैं. हालांकि, उनके रन और शतक सचिन तेंदुलकर, जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन जैसे दिग्गजों से पीछे हैं, लेकिन कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को नई जिंदगी दी. उनकी आक्रामकता और जोश ने उस समय टेस्ट क्रिकेट को बचाने में मदद की, जब यह प्रारूप दर्शकों का ध्यान खो रहा था. कोहली की कप्तानी और खेल ने फैंस को टेस्ट क्रिकेट की ओर फिर से आकर्षित किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने कोहली से संन्यास के फैसले पर दोबारा विचार करने की अपील की थी, लेकिन कोहली ने अपने मन नहीं बदला. उनकी फिटनेस और जुनून को देखते हुए कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि वे अभी और खेल सकते थे. लेकिन कोहली ने अपने करियर को अलविदा कहने का फैसला कर लिया.