menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: यूएई को हराकर पाकिस्तान ने सुपर-4 के लिए किया क्वालीफाई, टीम इंडिया से एक बार फिर होगा सामना

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ पाकिस्तानी टीम ने खूब ड्रामे किए और मुकाबला एक घंटा की देरी से शुरु हुआ. हालांकि, मैच में पाकिस्तान ने जीत हासिल की और सुपर-4 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है.

Pakistan Cricket Team
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने बुधवार को दुबई में खेले गए मुकाबले में यूएई को 41 रनों से हराकर एशिया कप 2025 के सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली. इस मैच के शुरू होने में देरी हुई क्योंकि पाकिस्तानी टीम समय पर मैदान पर नहीं पहुंच सकी थी और वे मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग कर रहे थे. सलमान अली आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने मेजबान यूएई की कड़ी चुनौती को पार करते हुए सुपर-4 में जगह बनाई, जहां उनका अगला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के साथ होगा.

दुबई में ग्रुप-ए का यह मैच एक घंटे की देरी से शुरू हुआ. दरअसल, पाकिस्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के उस फैसले के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने की धमकी दी थी, जिसमें मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने से इनकार किया गया था. यह विवाद भारत-पाकिस्तान के पिछले मैच में हुए "हैंडशेक विवाद" से शुरू हुआ था. हालांकि, पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान मैनेजमेंट से माफी मांगकर मामले को सुलझा लिया और इसके बाद खेल शुरू हो सका.

पाकिस्तान की बल्लेबाजी में संघर्ष

पाकिस्तान की बल्लेबाजी इस मैच में भी कमजोर रही. पहले चार ओवरों में ही वे 17 रन पर 2 विकेट खो चुके थे. यूएई के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. जुनैद सिद्दीकी ने 4 विकेट झटके, जबकि सिमरनजीत सिंह ने 3 विकेट लिए. पाकिस्तान की पारी को फखर जमान ने 36 गेंदों में अर्धशतक जड़कर संभाला, लेकिन वह भी ज्यादा देर नहीं टिक सके. आखिरी ओवरों में शाहीन शाह अफरीदी ने 14 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाकर टीम को 146 के स्कोर तक पहुंचाया. 

147 रनों का लक्ष्य बहुत अधिक बड़ा नहीं था लेकिन यूएई की टीम के बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए. पूरी टीम 105 रनों पर सिमट गई और पाकिस्तान को 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

भारत के साथ होगी भिड़ंत

यूएई के लिए यह हार टूर्नामेंट से बाहर होने का कारण बनी लेकिन उनकी गेंदबाजी ने सभी का ध्यान खींचा. अब सुपर-4 में पाकिस्तान का सामना भारत से होगा, जो इस टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 21 सितंबर को होने वाला है.