menu-icon
India Daily

PAK vs USA: बायकॉट की धमकी, मैच में एक घंटे की देरी, कोई मांग पूरी नहीं, एंडी पाइक्रॉफ्ट ही होंगे रेफरी

पीसीबी अध्यक्ष और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक्स पर घोषणा की कि पाकिस्तानी टीम को स्टेडियम जाने का निर्देश दिया गया है. नकवी ने पोस्ट किया, हमने पाकिस्तानी टीम को दुबई क्रिकेट स्टेडियम के लिए रवाना होने को कहा है. आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
pakistan cricket team
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम आखिरकार बुधवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंच गई, जहां उसे एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ अपने जरूरी ग्रुप मैच में जीत हासिल करनी है. एंडी पाइक्रॉफ्ट को मैच रेफरी के पद से हटाने से आईसीसी के इनकार के विरोध के कारण मैच में नाटकीय देरी हुई. पाकिस्तान की मांगों के बावजूद, आईसीसी ने पुष्टि की है कि 69 वर्षीय पाइक्रॉफ्ट उनके अंतिम ग्रुप मुकाबले में रेफरी बने रहेंगे.

जियो न्यूज के अनुसार, पर्दे के पीछे बातचीत जारी रहने के कारण मैच एक घंटे की देरी से शुरू हुआ. मूल रूप से यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे (स्थानीय समयानुसार शाम 6:30 बजे) निर्धारित था, लेकिन अब यह मैच भारतीय समयानुसार रात 9:00 बजे (स्थानीय समयानुसार शाम 7:30 बजे) शुरू होने की संभावना है.

पीसीबी अध्यक्ष और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक्स पर घोषणा की कि पाकिस्तानी टीम को स्टेडियम जाने का निर्देश दिया गया है. नकवी ने पोस्ट किया, हमने पाकिस्तानी टीम को दुबई क्रिकेट स्टेडियम के लिए रवाना होने को कहा है. आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी.

इस बीच, यूएई की टीम स्टेडियम पहुंच चुकी थी. इससे पहले, पीसीबी के सलाहकार आमिर मीर ने गद्दाफी स्टेडियम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्टि की थी कि चल रही बातचीत के बीच मैच स्थगित कर दिया जाएगा. मीर ने कहा, "परामर्श प्रक्रिया चल रही है. पीसीबी अध्यक्ष पूर्व पीसीबी प्रमुखों रमिज़ राजा और नजम सेठी के साथ चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि बातचीत के नतीजे आने तक टॉस अब शाम 7:30 बजे PST पर हो सकता है. मीर ने कहा, "हम सकारात्मक खबर पाने की कोशिश कर रहे हैं. विचार-विमर्श के बाद, मोहसिन नकवी निर्णय की घोषणा करेंगे.

गतिरोध के कारण पाकिस्तानी खिलाड़ी तय समय पर स्टेडियम जाने के बजाय अपने होटल में ही रुके रहे. सूत्रों ने बताया कि टीम को मूल रूप से शाम 5:00 बजे PST पर रवाना होना था, लेकिन निर्धारित समय से दो घंटे से भी कम समय पहले उन्हें वहीं रुकने का निर्देश दिया गया.

पीसीबी ने दो मांगें रखीं

इसी से जुड़े एक घटनाक्रम में, समा स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के समक्ष दो औपचारिक मांगें रखी हैं जिससे टूर्नामेंट को लेकर तनाव और बढ़ गया है. पहली मांग में एंडी पाइक्रॉफ्ट को अंपायरिंग के कर्तव्यों से तुरंत हटाने की मांग की गई है.  दूसरी मांग भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर केंद्रित है, जिन पर पीसीबी ने राजनीतिक रूप से भड़काऊ टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. बोर्ड ने आईसीसी से अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का आग्रह किया है.