विपक्षी दलों ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर बहस कराने की अपनी मांग को लेकर संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विरोध प्रदर्शन किया. लोकसभा की कार्यवाही सुबह दो बजे हंगामे के बाद बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित की कई. वहीं राज्यसभा की कार्यवाही भी बाद में धवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई.
04:37:58 PM
राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित हो गई है.
03:42:09 PM
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि मणिपुर गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स (2nd अमेंडमेंट) बिल, 2025 बहुत जरूरी है.यह दो खास काम करता है. दोनों GST में मज़बूत रिफॉर्म-बेस्ड कदम हैं, जैसे ट्रैक-एंड-ट्रेस सिस्टम.
02:59:08 PM
राज्यसभा ने मणिपुर गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स (2nd अमेंडमेंट) बिल, 2025 पर विचार करने और लोकसभा को वापस भेजने के लिए चर्चा शुरू की.
02:26:40 PM
लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही बुधवार को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी विपक्ष ने हंगामा जारी रखा.
02:05:25 PM
SIR पर घमासान के बीच लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है.
01:27:14 PM
SIR पर विपक्ष के हंगामे पर राज्यसभा MP उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष जनता की मेहनत की कमाई बर्बाद कर रहा है. वे सदन में कोई काम नहीं होने दे रहे हैं; वे इसमें रुकावट डाल रहे हैं. उन्हें सदन में चर्चा करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. SIR कोई मुद्दा नहीं है, और यह बिहार के लोगों ने साफ कर दिया है.
12:31:53 PM
लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित हो गई है. SIR पर चर्चा को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष में सहमति नहीं बन पा रही है.
#WinterSession2025
— SansadTV (@sansad_tv) December 2, 2025
हमने पहले दिन से कहा है कि शीतकालीन सत्र में ठंडे दिमाग से चर्चा होनी चाहिए।
इसके लिए हमने बार-बार अनुरोध किया है। देश में कई मुद्दे हैं और हम किसी भी मुद्दे को छोटा नहीं मानते— संसदीय कार्य मंत्री @KirenRijiju |
निचले सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही… pic.twitter.com/q3AV4R7YKu
12:12:14 PM
राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
11:43:09 AM
SIR पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसद आज फिर सदन के वेल में पहुंच गए, जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी.
11:22:31 AM
संसद में एसआईआर बहस को लेकर चल रहे विरोध के बीच, विपक्षी सांसदों ने मंगलवार को संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन लोकसभा में एसआईआर पर चर्चा की मांग करते हुए “वोट चोर, गद्दी छोड़” के नारे लगाए.
11:19:15 AM
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर सरकार सदन में वंदे मातरम् पर 10 घंटे चर्चा करा सकती है. यह बहस गुरुवार-शुक्रवार को हो सकती है. पीएम मोदी खुद इसमें हिस्सा ले सकते हैं.
11:11:11 AM
SIR पर विपक्ष का हंगामा शुरू
#WATCH दिल्ली: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में SIR के खिलाफ प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/EvlT9Hdytj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2025
09:58:40 AM
सोमवार को, चुनाव सुधारों पर विपक्ष की बहस की मांग के बीच, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में कहा, "कोई भी किसी भी मुद्दे को कमज़ोर नहीं कर रहा है. मैं बस इतना कह रहा हूँ कि यह (बहस का प्रस्ताव) सरकार के विचाराधीन है. आपको (विपक्ष को) कुछ जगह देनी होगी. अगर आप इस पर अड़े रहेंगे कि इसे आज ही उठाया जाए, तो यह मुश्किल हो जाएगा."