menu-icon
India Daily

बीमा के लालच में पिता बना कातिल! जवान बेटे की कर दी हत्या, 2.10 करोड़ रुपये पचाने का प्लान हुआ फेल

मुरादाबाद में अनिकेत शर्मा की हत्या का खुलासा हुआ. पिता बाबूराम ने 2.10 करोड़ रुपये के बीमा क्लेम के लालच में सुपारी देकर बेटे को मारवाया. चार आरोपी गिरफ्तार, दो फरार, वकील की तलाश जारी है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
accused india daily
Courtesy: social media

मुरादाबाद पुलिस ने अनिकेत शर्मा (29) की हत्या का चौंकाने वाला मामला सुलझाया. शुरू में इसे सड़क हादसा दिखाने की कोशिश की गई थी, लेकिन पोस्टमार्टम और जांच ने हत्यारों के असली मंसूबे का पर्दाफाश किया. 

पिता बाबूराम ने 2.10 करोड़ रुपये का इंश्योरेंस क्लेम पाने के लिए बेटे की जान ले ली. मामले में पिता समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं. पुलिस अब अधिवक्ता और अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

हत्या को एक्सीडेंट दिखाने का प्लान

16 नवंबर को कुंदरकी थाना क्षेत्र के पास अनिकेत शर्मा की लाश मिली. शुरुआत में पुलिस को मामला सड़क हादसे जैसा लगा. लेकिन अनिकेत के चाचा की तहरीर के बाद जांच शुरू हुई और पता चला कि यह हत्या थी, जो बीमा के लालच में की गई थी.

पिता का बड़ा लालच

अनिकेत के पिता बाबूराम शर्मा ने जनवरी 2024 में बेटे के नाम से 2.10 करोड़ रुपये का बीमा कराया था. उनका उद्देश्य था कि एक्सीडेंट में बेटे की मौत हो जाए और उन्हें भारी रकम मिल जाए. लालच और पैसे की चाहत ने पिता को बेटा मारवाने तक के कृत्य पर उतार दिया.

अधिवक्ता और अन्य आरोपी

हत्या की साजिश अधिवक्ता आदेश कुमार ने बनाई थी. पिता और वकील ने मिलकर अनिकेत की हत्या करवाने की योजना बनाई. इस योजना के तहत एक बड़ा हिस्सा बीमा क्लेम का वकील को मिलना तय था. अधिवक्ता और दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं.

पुलिस की कार्रवाई और तलाश

एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि पिता समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. फरार वकील और अन्य दो आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर चुकी हैं. पुलिस का लक्ष्य सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करना और न्याय दिलाना है.

बीमा के लालच में खौफनाक अपराध

यह मामला एक बार फिर दर्शाता है कि बीमा और पैसे के लालच में इंसान कितना खतरनाक कदम उठा सकता है. पिता का बेटा के साथ ऐसा कृत्य समाज के लिए चेतावनी है. पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने में तेजी दिखाई है और न्याय प्रक्रिया शुरू कर दी है.