menu-icon
India Daily

भारत में पुतिन की एंट्री से हिल गया पाकिस्तान, जानें किस बात का सता रहा डर?

सोचिए अगर S-500 डील फाइनल हुई, तो पाकिस्तान का क्या हाल होगा? और चीन? रूस-भारत गठजोड़ से वो भी घबरा रहा है. 1971 के युद्ध में रूस ने अमेरिकी फ्लीट के खिलाफ़ हमारा साथ दिया था, आज भी वही दोस्ती कायम है.

auth-image
Hemraj Singh Chauhan

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा जो न सिर्फ़ दो देशों की सदियों पुरानी दोस्ती को मजबूत कर रही है, बल्कि हमारे दुश्मन देशों को भी पसीना छुड़ाने वाली है.  पुतिन की ये 30 घंटे की यात्रा भारत को सुपरपावर बनाने का नया अध्याय लिख रही है. 

पुतिन की यात्रा दुश्मन देशों के लिए खतरे की घंटी है. पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर और पीएम शहबाज शरीफ को रातों की नींद नहीं आ रही. रूस ने पाकिस्तान को पूरी तरह नकार दिया है. सोचिए अगर S-500 डील फाइनल हुई, तो पाकिस्तान का क्या हाल होगा? और चीन? रूस-भारत गठजोड़ से वो भी घबरा रहा है. 1971 के युद्ध में रूस ने अमेरिकी फ्लीट के खिलाफ़ हमारा साथ दिया था, आज भी वही दोस्ती कायम है.