menu-icon
India Daily

सोमवार को लोकसभा में होगा सबसे बड़ा घमासान, इन मुद्दों पर जोरदार बहस के आसार, PM मोदी के संबोधन पर नजरें

सोमवार और मंगलवार को संसद में वंदे मातरम और चुनाव सुधार पर गरमागरम चर्चा होगी. वहीं इंडिगो की लगातार उड़ानें रद्द होने के मुद्दे पर राज्यसभा में विपक्ष ने सरकार से त्वरित समाधान की मांग की.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
सोमवार को लोकसभा में होगा सबसे बड़ा घमासान, इन मुद्दों पर जोरदार बहस के आसार, PM मोदी के संबोधन पर नजरें
Courtesy: Social media

संसद का आगामी सप्ताह राजनीतिक रूप से बेहद सक्रिय रहने वाला है. एक ओर लोकसभा और राज्यसभा में वंदे मातरम पर विशेष चर्चा होगी, दूसरी ओर चुनाव सुधार जैसे महत्वपूर्ण विषय पर भी बहस होने वाली है. इसके साथ ही इंडिगो की लगातार रद्द हो रही घरेलू उड़ानों को लेकर विपक्ष ने गंभीर चिंता जताई है. यात्रियों की मुश्किल बढ़ने के बाद सरकार पर दबाव तेज हो गया है कि वह स्थिति स्पष्ट करे और समाधान सामने रखे.

लोकसभा में वंदे मातरम पर विशेष चर्चा

सोमवार को दोपहर बारह बजे लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा शुरू होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी शुरुआत करेंगे, जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी हिस्सा लेंगे. कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा बोलेंगी.

राज्यसभा में मंगलवार को बहस जारी रहेगी

राज्यसभा में वंदे मातरम पर चर्चा मंगलवार को होगी. गृह मंत्री अमित शाह इसकी शुरुआत करेंगे और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अपने विचार रखेंगे. दोनों सदनों में मुद्दे को लेकर माहौल गर्म रहने की संभावना है.

चुनाव सुधार पर विपक्ष की तैयारी

मंगलवार को लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा प्रस्तावित है. विपक्ष की ओर से राहुल गांधी बोल सकते हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों इस बहस के जरिए अपने-अपने तर्क जनता तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे.

इंडिगो उड़ान संकट पर राज्यसभा में हंगामा

शुक्रवार को राज्यसभा में इंडिगो की बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द होने का मुद्दा उठा. कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि सैकड़ों उड़ानें रद्द होने से यात्रियों और सांसदों दोनों को भारी परेशानी हो रही है और सरकार को तुरंत समाधान बताना चाहिए.

सरकार का आश्वासन, फिर भी सवाल बरकरार

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री से मामले पर बात की है और जानकारी जल्द साझा की जाएगी. शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया, लेकिन उनका कहना है कि निर्देशों के बावजूद उड़ानें रद्द हो रही हैं, जिससे स्थिति और उलझ गई है.