menu-icon
India Daily
share--v1

Lok Sabha Elections 2024 Live: संघ पर साधा संजय ने निशाना, बोले, नागपुर के संविधान से चलती है बीजेपी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ जहां राजस्थान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे, वहीं इंडिया गठबंधन के नेता झारखंड के रांची में जुट रहे हैं. प्रभात तारा मैदान में होने वाली विपक्षी की इस रैली पर देशभर की नजर हैं. पढ़ें पल-पल के चुनावी अपडेट्स, इंडिया डेली लाइव पर.

auth-image
Gyanendra Tiwari

झारखंड की राजधानी रांची का सियासी माहौल बदल गया है. इंडिया गठबंधन के दल, प्रभात तारा मैदान में जुटने वाले हैं. विपक्षी दलों की इस रैली में 14 पार्टियां जुटने वाली हैं. इस रैली से पहले झारखंड में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं के पोस्टर लगाए गए हैं. झारखंड की 14 लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश में इंडिया गठबंधन जुट गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इस रैली को उलगुलान नाम दिया है. JMM के कर्ता-धर्ता हेमंत सोरेन जेल में हैं. यह रैली, उनकी गैरमौजूदगी में हो रहा है. आइए जानते हैं आज के सियासी माहौल की पल-पल की खबर, इंडिया डेली पर.
 

09:01:48 PM

​​​​​​​कांग्रेस ने जारी की एक और सूची

कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश और झारखंड के लिए लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की है. झारखंड के गोड्डा से दीपिका सिंह पांडे की जगह प्रदीप यादव को चुनावी मैदान में उतारा गया है. 

05:37:05 PM

संघ पर साधा संजय ने निशाना, बोले, नागपुर के संविधान से चलती है बीजेपी

झारखंड के रांची में सभा को संबोधित करते हुए AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि 'पूरे हिंदुस्तान में बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर का संविधान चलता है और भारत तथा हम सब लोग उनके संविधान को मानते हैं, लेकिन बीजेपी नागपुर के संविधान को मानते हैं. नागपुर का संविधान कहता है कि दलितों का आरक्षण खत्म करो.'

05:04:50 PM

प्रियंका गांधी ने मोदी पर साधा निशाना, बोलीं, आपके अधिकारों को कमजोर करना चाहती है भाजपा

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि '...इनके(भाजपा) नेता देश भर में कह रहे हैं कि 'हमें 400 सीट दो, हम संविधान को बदल डालेंगे', क्या मतलब है इसका?... आपको समान अधिकार संविधान देता है... प्रधानमंत्री सिर्फ सत्ता चाहते हैं, ये चाहते हैं कि आपका अधिकार कमजोर हो जाए... यह है भविष्य जो आने वाला है...

04:38:16 PM

'बीजेपी के 3 जमाई ED ,IT और  CBI', उलगुलान महारैली में जमकर बरसा विपक्ष

Tejasvi Yadav attack on BJP: उलगुलान रैली में तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि 'संविधान बाबा साहब अंबेडकर ने लिखा है कि कोई ऐरे-गैरे का लिखा हुआ संविधान नहीं है. कोई माय का लाल नहीं है जो संविधान बदल सकता है . गाना गाकर भी पीएम मोदी के लिए उन्होंने बोला कि-- तुम तो धोखेबाज हो

04:43:33 PM

विपक्ष का गला घोंट रही हैं जांच एजेंसियां : प्रियंका चतुर्वेदी

रांची में INDIA गठबंधन की 'उलगुलान न्याय महारैली' में शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'उद्धव ठाकरे ने मुझसे कहा कि प्रियंका तुम झारखंड जाओ और हमारी दो बहनें एक दिल्ली में और एक झारखंड में जो लड़ाई लड़ रही हैं उनके साथ उनकी आवाज़ उठाओ. देश की जनता को बताओ कि किस प्रकार ED, CBI व IT विपक्ष का गला घोंटने का काम कर रही है...

04:06:53 PM

कांग्रेस ने किया है पानी योजना में घोटाला : नरेंद्र मोदी

राजस्थान के जालौर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि '... राजस्थान में 5 वर्ष तक जो कांग्रेस की सरकार थी उसने पानी की योजना में भी घोटाला किया...  हम हर घर पानी पहुंचाने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस की कभी नियत नहीं रही है कि यहां के किसानों को यहां के लोगों को पानी मिले...'

03:30:53 PM

छत्तीसगढ़ के कोरबा में गरजे योगी

छत्तीसगढ़ के कोरबा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'कांग्रेस की सरकार के समय लोग भूख से मरते थे. किसान आत्महत्या करता था, नौजवान पलायन करता था, बेटी और व्यापारी असुरक्षित थे, आतंकवादी कहीं भी विस्फोट कर देते थे, लेकिन आज तो यह स्थिति है कि कहीं पटाखा भी तेजी से फटता है तो पाकिस्तान पहले ही सफाई दे देता है कि हमारा हाथ नहीं है. उसे मालूम है कि यह नया भारत है.'

02:36:49 PM

सूरत कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का नामांकन हुआ रद्द

कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का चुनाव नामांकन रद्द हो गया है. चुनाव आयोग ने प्रस्तावक न होने की वजह से उनका नामांकन खारिज कर दिया है. उन्होंने अपने नामांकन के रद्द होने पर कहा है कि यह साजिश है.

02:10:46 PM

भाजपा सरकार ने किसानों का विशेष ध्यान नहीं रखा है- मायावती

12:26:18 PM

दूसरा नहीं बताएगा कि कौन सनातनी, कौन हिंदी: बन्ना गुप्ता

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, 'अब वे लोग बताएंगे कि कौन सनातन हैं, कौन मुस्लिम हैं और कौन ईसाई है क्योंकि उनके पास इसकी डिग्री है। हम मानते हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं... वे क्या जानते हैं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम क्या हैं. मेरे मन में, रोम-रोम में राम हैं... ये सत्ता पर कब्ज़ा करने वाले लोग झूठे राम भक्त हैं.'

12:25:39 PM

कांग्रेस पंजाब के उम्मीदवारों पर आज होगा फैसला

 

कांग्रेस नेता राणा केपी सिंह ने पंजाब में कांग्रेस के सीट बंटवारे पर कहा, "सभी सीटों पर चर्चा हुई है, हर मुद्दे पर बात हुई, सभी उम्मीदवारों को लेकर विचार किए गए हैं। इसका निष्कर्ष आज शाम तक निकल जाएगा."

11:05:47 AM

सांसद महबूब अली कैसर ने दिया चिराग को झटका, RJD में हुए शामिल

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के पूर्व नेता और खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव की उपस्थिति में राजद में शामिल हो गए.

10:38:40 AM

RJD में शामिल हुए महबूब अली कैसर

चुनाव के बीच LJP (R) को बड़ा झटका लगा है. दिग्गज नेता महबूब अली कैसर, तेजस्वी यादव की मौजूदगी में वे राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए हैं. 

10:18:57 AM

अगर NDA 150 तो वायनाड क्यों भाग गए राहुल गांधी? JDU ने किया सवाल

जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी सहित NDA के घटक दल के नेता 400 सीट से ज्यादा की बात दावे के रूप में कर रहे हैं और राहुल गांधी कहते हैं 150 सीट तो राहुल गांधी अमेठी से राजनीतिक रूप से फरार क्यों हो गए? अगर आपको अपने राजनीतिक बल पर, अपनी पदयात्रा पर भरोसा है तो आज आपको केरल जाने के लिए मजबूर होना पड़ा? यह बताता है कि कांग्रेस की राजनीतिक अधोगति आपने कर दी है.

10:17:32 AM

राजकोट में महावीर जयंती पर निकली रैली, विजय रूपाणी ने दिखाई हरी झंडी

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता विजय रूपाणी ने राजकोट में महावीर जयंती यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया.