menu-icon
India Daily
share--v1

हाथ से निकल गए लवली! सच हो गई सौरभ भारद्वाज की बात, बीजेपी के हुए अरविंदर सिंह

Lok Sabha Election 2024: दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.

auth-image
India Daily Live
Arvinder singh lovley
Courtesy: Social Media

Lok Sabha Election 2024: वरिष्ठ नेता और दिल्ली कांग्रेस के के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की उपस्थिति में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. अरविंदर सिंह लवली ने बीते 28 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया था. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उनके इस्तीफे के बाद दावा किया था कि बीजेपी पूर्वी दिल्ली से अपना उम्मीदवार बदलकर लवली को मौका दे सकती है. 

बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि हमें बीजेपी के बैनर तले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली की जनता के लिए लड़ने का मौका दिया गया है. हमें पूरी उम्मीद है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि बीजेपी देश में प्रचंड बहुमत से सरकार बन रही है, आने वाले दिनों में दिल्ली में भी बीजेपी का परचम लहराएगा. रिपोर्ट के अनुसार, लवली पहले भी कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. 

 

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सवालिया लहजे में एक्स पर कहा था बीजेपी पूर्वी दिल्ली से अपना प्रत्याशी बदल रही है. उनके मुताबिक लवली अब बीजेपी में शामिल होंगे और वह पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरेंगे. अरविंदर ने कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे गए अपने पत्र में इस्तीफे की बड़ी वजह बताई थी. उन्होंने कहा था कि दिल्ली कांग्रेस इकाई आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के खिलाफ थी. 

 

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी ने नगर निगम के पूर्व मेयर हर्ष मल्होत्रा को मैदान में उतारा है. इससे पहले साल 2019 के लोकसभा चुनाव में गौतम गंभीर इस सीट से बीजेपी के सांसद थे. इस बार बीजेपी ने गंभीर की जगह हर्ष मल्होत्रा पर भरोसा जताया और उन्हें टिकट दिया. आप ने इस सीट पर कुलदीप कुमार को उतारा है. हाल ही अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आप प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करती नजर आईं थीं.