menu-icon
India Daily
share--v1

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस पर टिप्पणी पड़ी भारी, ECI ने KCR पर लगा दिया बैन

Lok Sabha Elections 2024 Live: 2024 के लोकसभा चुनाव की लड़ाई, मुसलमान, आरक्षण, डीप फेक और कर्नाटक स्कैंडल पर आ गई है. चुनावी रैलियों में इन मुद्दों पर जमकर घमासान हो रहा है. बीजेपी ने प्रज्वल रेवन्ना पर अपना रुख साफ कर दिया है, वहीं कांग्रेस और दूसरे विरोधी दलों का कहना है कि एनडीए के साथी महिलाओं का अपमान करते हैं. हाल चुनावी रैलियों की भी बताएंगे. पढ़ें चुनावी माहौल के पल-पल की खबर, इंडिया डेली पर.

auth-image
Gyanendra Tiwari
K Chandrashekar Rao

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में मुसलमान, आरक्षण, डीप फेक और कर्नाटक स्कैंडल का मुद्दा छा गया है. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रवन्ना और एचडी रेवन्ना का नाम जबसे सेक्स स्कैंडल में आया है, विपक्ष को भी नया मुद्दा मिल गया है. इंडिया गठबंधन के नेताओं का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने सहयोगी दलों के नेताओं को, जिन पर गंभीर आरोप हैं उन्हें सरंक्षण देती है, यह पार्टी महिला विरोधी है. जवाब में बीजेपी ने कहा है कि अगर रेवन्ना पिता-पुत्र दोषी हैं तो उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं. वे डीसा और हिम्मत नगर में चुनावी रैली करेंगे. प्रधानमंत्री अपनी चुनावी रैलियों में जमकर कह रहे हैं कि जब तक वे जिंदा हैं, देश में ओबीसी, एसटी-एसटी वर्ग का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को नहीं दिया जाएगा. पढ़ें चुनावी माहौल के पल-पल की खबर इंडिया डेली पर.

06:59:08 PM

पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला

06:55:02 PM

48 घंटों के लिए चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री

06:03:51 PM

16 साल तक हमने आरक्षण को नहीं छुआ और हम इसे छूना भी नहीं चाहते- अमित शाह

05:58:08 PM

मैं शहजादे को चुनौती देता हूं- पीएम मोदी

05:38:35 PM

मैं तुम्हें कभी भी धर्म के आधार पर आरक्षण का खेल खेलने नहीं दूंगा- पीएम मोदी

05:37:01 PM

INDI गठबंधन फिर से झूठ लेकर मैदान में आए हैं- पीएम मोदी

05:20:37 PM

मेरी गारंटी है मैं हिंदुस्तान को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना के रहूंगा- पीएम मोदी

05:18:30 PM

इन्होंने मोहब्बत की दुकान में फेक वीडियो का कारोबार खोल दिया - पीएम मोदी

05:12:32 PM

बंगाल में बोले अधीर, PM मोदी के हाथ से 100 सीटें जा चुकी

04:47:10 PM

TMC ने कुणाल घोष को महासचिव के पद से हटाया

04:33:46 PM

मल्लिकार्जुन खरगे भगवान शिव को जानते नहीं हैं- मनोज तिवारी

03:55:36 PM

मंडी से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य ने BJP उम्मीदवार को लेकर क्या कहा?

03:27:15 PM

अमेठी और रायबरेली पर क्या बोल गए राजीव शुक्ला

03:25:06 PM

चुनावी तारीख बदलने पर क्या बोले उमर अब्दुल्ला

02:45:04 PM

वैक्सीन पर बोले अखिलेश यादव

02:16:32 PM

सुनीता केजरीवाल से मिले कन्हैया कुमार

02:15:00 PM

वैक्सीन पर बोले अनुराग ठाकुर

01:37:58 PM

बीजेपी पर बरसीं प्रियंका गांधी

01:22:59 PM

सुल्तानपुर के बारे में क्या बोलीं मेनका गांधी?

01:22:14 PM

असम के मंत्री पीयूष हजारिका ने अजान के समय रोका भाषण

01:08:48 PM

पीएम को जानकारी का अभाव है- तेजस्वी यादव

01:07:29 PM

असम में चल रहा है माफिया राज- प्रियंका गांधी

12:24:00 PM

बीजेपी में शामिल हुईं अभिनेत्री रूपाली गांगुली

अभिनेत्री रूपाली गांगुली बीजेपी में शामिल हो गई हैं. उन्होंने कहा, 'जब मैं विकास के इस 'महायज्ञ' को देखती हूं तो मुझे लगता है कि क्यों ना मैं भी इसकी सहभागी बनूं. मुझे आपका आशीर्वाद और समर्थन चाहिए ताकि मैं जो भी करूं, सही और अच्छा कर सकूं.'

11:09:39 AM

शिवसेना ने दो कैंडिडेट के नाम का किया ऐलान

एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने दो और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.

कल्याण- श्रीकांत एकनाथ शिंदे
ठाणे- नरेश गणपत म्हस्के

 

11:05:10 AM

मारिया आलम खान के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार

10:01:14 AM

अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंचे अनुराग ठाकुर, अब करेंगे चुनावी दौरा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में रामलला के दर्शन करने पहुंचे हैं. यहां से वे अमेठी भी चुनाव प्रचार के लिए जा सकते हैं.
 

09:28:25 AM

जेल से रिहा हुए धनंजय सिंह, पहली बार क्या बोले?

पूर्व सांसद धनंजय सिंह को 2020 के अपहरण और जबरन वसूली मामले में हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. वे आज जेल से रिहा हुए हैं. उन्होंने कहा, '2020 में मेरे खिलाफ फर्जी मामला दर्ज किया गया था. मैं सीधे जौनपुर जाऊंगा. उन्हें मेरी शुभकामनाएं हैं कि वह चुनाव लड़े और जीतें.'

09:26:20 AM

नीरज बसोया और नसीब सिंह ने छोड़ दी कांग्रेस

कांग्रेस के पूर्व विधायक नीरज बसोया और नसीब सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

08:13:25 AM

मल्लिकार्जुन खड़गे ने खुद को बताया शिव, अब राम से करेंगे मुकाबला

 छत्तीसगढ़ में एक चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे ने एक एक सार्वजनिक बैठक में कहा, 'यह उम्मीदवार शिवकुमार डहरिया हैं. उनका नाम शिवकुमार है. ये राम का मुकाबला कर सकतें है क्योंकि ये शिव है. मैं मल्लिकार्जुन हूं. मैं भी शिव हूं. धार्मिक बातों से लोगों को मत फंसाओ, लोग चालाक हैं.'

07:13:06 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरा आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं. वे डीसा और हिम्मतनगर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.