menu-icon
India Daily
share--v1

Lok Sabha Elections: कैसरगंज से बृजभूषण के बेटे को टिकट, गुजरात में दहाड़े पीएम मोदी, यहां पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. प्रधानमंत्री मोदी आनंद, वढवाण, जामनगर और जूनागढ़ में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव और ममता बनर्जी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. पढ़ें चुनावी माहौल के पल-पल की खबर, इंडिया डेली पर.

auth-image
Shubhank Agnihotri
PM Modi

Lok Sabha Elections 2024: कर्नाटक में प्रज्वल रेवन्ना पर घमासान मचा हुआ है. वह भारत से फरार है, जिसे लेकर विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर सवाल उठा रही हैं. अमित शाह ने साफ कहा है कि वे किसी भी हालत में आरोपी के साथ खड़े नहीं होंगे. कर्नाटक में कांग्रेस सरकार है, वह उन्हें गिरफ्तार करे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे महिला सुरक्षा को लेकर बीजेपी को घेर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी अपनी चुनावी रैलियों में शाहजादे, मुस्लिम, आरक्षण और हिंदुत्व का जिक्र कर विपक्षी पार्टियों को घेर रहे हैं. दिल्ली से लेकर बिहार तक, गुजरात से लेकर कर्नाटक तक, कहां क्या हो रहा है, पढ़ें हर खबर, इंडिया डेली पर.

07:39:46 PM

कर्नाटक के यादगीर में फटा गैस सिलिंडर, मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम

06:53:54 PM

आरक्षण पर क्या बोले गृहमंत्री अमित शाह?

06:47:35 PM

कैसरगंज से बीजेपी उम्मीदवार करण भूषण सिंह क्या बोले?

05:31:02 PM

प्रियंगा गांधी वाड्रा पर क्या बोले असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा

05:15:49 PM

बीजेपी के 400 पार नारे पर क्या बोले उमर अब्दुल्ला

05:07:54 PM

कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के खालिस्तानी बयान पर सामने आई विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया

04:50:08 PM

भाजपा ने यूपी की रायबरेली और कैसरगंज सीट पर घोषित किए अपने उम्मीदवार

04:10:47 PM

आंध्र प्रदेश पुलिस ने जब्त की सैकड़ों लीटर नकली शराब

03:51:26 PM

गुजरात में PM मोदी ने बोला कांग्रेस पर हमला

03:20:11 PM

बदायूं में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना

02:47:58 PM

सपा कांग्रेस ने आपकी आस्था से किया खिलवाड़, न दें वोट: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपा और कांग्रेस को जमकर घेरा है. एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा, 'श्रद्धेय कल्याण सिंह जी का त्याग, मोदी जी का नेतृत्व और आपके आशीर्वाद से अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण हो गया है. जिन लोगों ने कल्याण सिंह जी का अपमान किया, जब कल्याण सिंह जी की दुखःद मृत्यु हुई तो सपा ने संवेदना के 2 शब्द भी नहीं व्यक्त किए. हमारे नेता को अपमानित करने वाली सपा, राम को नकारने वाली सपा, आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाली सपा और कांग्रेस क्या आपका वोट पाने की अधिकारी है?'

02:46:27 PM

जरूरत पड़ने पर सीमा पार घुसकर मारता है भारत: राजनाथ सिंह

बिहार के सारण में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'इस देश के रक्षा मंत्री के तौर पर मैं कहना चाहता हूं कि भारत की सीमा पूरी तरह सुरक्षित है. भारत सीमा के भीतर और जरूरत पड़ने पर सीमा पार भी मार सकता है.'

02:45:32 PM

रेवन्ना पर देश से माफी मांगे प्रधानमंत्री मोदी: राहुल गांधी

प्रज्वल रेवन्ना के 'अश्लील वीडियो' मामले पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है. उन्होंने कहा है कि यहां पर सबसे बड़ा मुद्दा रेवन्ना केस है. इसका PM ने समर्थन किया है. जिसमें 400 महिलाओं का बलात्कार हुआ है. इसकी माफी महिलाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मांगे.'

02:43:04 PM

दिल्ली में सुनीता केजरीवाल का रोड शो, समर्थकों की जुटी भीड़

दिल्ली में अब आम आदमी पार्टी की कमान सुनीता केजरीवाल संभाल रही हैं. वह दिल्ली में रोड शो कर रही हैं. उनकी रैलियों में भारी भीड़ हो रही है.
 

02:41:18 PM

अगर बनी सरकार दो देंगे 8,500 हर महीने, कर्नाटक की जनता से बोले राहुल गांधी

कर्नाक के शिवमोगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'महालक्षमी योजना हिंदुस्तान की अगली सरकार बनाने जा रही है. हर गरीब परिवार की लिस्ट बनाई जाएगी. हर परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा और साल के एक लाख रुपए उस महिला के बैंक अकाउंट में चले जाएंगे. हर महीने 8,500 रुपए खटाखट-खटाखत आपके बैंक अकाउंट में जाएंगे. हम पहली नौकरी पक्की योजना लागू करने जा रहे हैं. एक साल की नौकरी मिलेगी, 8,500 रुपए हर महीने बैंक अकाउंट में जाएंगे, एक लाख रुपए साल के होंगे और देश के सभी स्नातकों को अच्छी गुणवत्ता की ट्रेनिंग मिलेगी.'

01:41:23 PM

क्या अमेठी से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी? जयराम रमेश ने बता दिया

कांग्रेस नेता ने राहुल-प्रियंका के अमेठी से चुनाव लड़ने पर कहा है,'CEC ने पूरा अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष को दे दिया है. बातचीत हो रही है, विचार-विमर्श हो रहा है. मुझे उम्मीद है कि रायबरेली और अमेठी को लेकर कौन हमारे उम्मीदवार हैं, इसको लेकर आज शाम तक औपचारिक तौर से घोषणा हो जाएगी. हम चाहते हैं कि राहुल गांधी अमेठी और प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली से लड़ें.'

12:58:51 PM

BJP दक्षिण में साफ, उत्तर में हाफ: जयराम रमेश

 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि बीजेपी दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी. उन्होंने कहा है कि पहले चरण के चुनाव में ही यह साफ हो गया है. बीजपेी बुरी तरह से हारेगी. इंडिया ब्लॉक बहुमत से सरकार बनाएगा.

12:03:57 PM

शहजादे को पीएम बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला- नरेंद्र मोदी

11:54:43 AM

20 साल बाद चुनाव में उतरे उमर अब्दुल्ला

11:38:33 AM

मोदी को याद आए सरदार पटेल

11:37:47 AM

गुजरात के आणंद में पीएम मोदी की जनसभा

11:20:39 AM

नॉमिनेशन से पहले चिराग पासवान ने लिया बड़ों का आशीर्वाद

09:39:52 AM

बसपा की एक और लिस्ट जारी

कैसरगंज- नरेंद्र पांडेय
गोंडा- सौरभ मिश्र
डुमरियागंज- नदीम मिर्जा
संतकबीरनगर- नदीम अशरफ
बाराबंकी- शिव कुमार दोहरे
आजमगढ़- मशहूद अहमद (उम्मीदवार परिवर्तित)
 

08:20:36 AM

कब तक दोनों समुदायों को लड़ाएगी बीजेपी? ओवैसी ने पूछा सवाल

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'कब तक आप नरेंद्र मोदी और RSS को मौका देंगे कि मंदिर और मस्जिद के नाम पर नफरतों की दीवार खड़ी कर दी जाए. कब तक आप नरेंद्र मोदी और BJP को इस बात की इजाज़त देंगे कि दोनों समुदायों को लड़ा कर अपनी रोटी सेंको. मोदी बोलते हैं इस देश में वोट बैंक है. इस देश में कभी मुस्लिम वोट बैंक नहीं था, न रहेगा. इस देश में एक ही बैंक है जिससे नरेंद्र मोदी ने अपने दोस्तों को 6000 करोड़ का लोन दिलाया.'

08:19:27 AM

हैदराबाद की लड़ाई, रजकारों पर आई

हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के समर्थन में एक रोड शो के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, '40 साल से हैदराबाद को प्रतिनिधित्व नहीं मिला है. रजाकारों के प्रतिनिधि वहां (संसद) जाकर बैठे हैं. इस बार मौका मिला है माधवी लता को प्रचंड बहुमत से जीता कर भेजें और हैदराबाद को रजाकारों से मुक्ति दिलाने का काम करें.'

08:18:33 AM

जनता सच्चाई के साथ, कांग्रेस पर लोगों का भरोसा: अशोक गहलोत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, 'जनता सच्चाई के साथ होती है, कांग्रेस के जो मुद्दे हैं वे जनता के मुद्दे हैं. महंगाई, बेरोजगारी, गरीब अमीर के बीच की खाई का मुद्दा कांग्रेस का भी है और जनता का भी है. जब प्रधानमंत्री से कांग्रेस के घोषणा पत्र की आलोचना होने लगी तो ज्यादा से ज्यादा लोग घोषणा पत्र को डाउनलोड करने लगे. उससे घोषणा पत्र और लोकप्रिय हो गया.'

07:46:22 AM

राहुल गांधी का कर्नाटक दौरा आज, प्रज्वल रेवन्ना पर हंगामा

राहुल गांधी का कर्नाटक दौरा आज है वे प्रज्लव रेवन्ना को लेकर बीजेपी पर हमलावर हैं. शिमोगा और रेचूर में उनकी जनसभाए हैं. कर्नाटक में सेक्स स्कैंडल केस को लेकर हंगामा बरपा है.