menu-icon
India Daily

'ये सारे पागल हैं...', कमला हैरिस का डोनाल्ड ट्रंप पर विस्फोटक हमला, राष्ट्रपति चुनाव में हार को लेकर कही ये बात

कमला हैरिस ने लॉस एंजिल्स में अपनी किताब '107 डेज' के प्रचार के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके प्रशासन पर तीखा हमला बोला.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Kamala Harris
Courtesy: x

Kamala Harris News: अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने लॉस एंजिल्स में अपनी किताब '107 डेज' के प्रचार के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके प्रशासन पर तीखा हमला बोला. गेटी सेंटर में आयोजित "डे ऑफ अनरिजनेबल कॉन्वर्सेशन" शिखर सम्मेलन में उन्होंने लेखकों और रचनाकारों से वर्तमान राजनीतिक माहौल को अपनी रचनाओं में दर्शाने का आग्रह किया.

'हम इतिहास जी रहे हैं'

हैरिस ने कहा, "हम इस समय इतिहास जी रहे हैं. आप कहानीकार निष्क्रिय दर्शक नहीं हैं. आप इसे जी रहे हैं. मैं आपसे कहूंगी कि जो भावनाएं हम महसूस कर रहे हैं, उन्हें अपनी रचनाओं में उतारें." उन्होंने मौजूदा अराजकता पर टिप्पणी करते हुए कहा, "ये लोग हमें ऐसा महसूस करा रहे हैं जैसे हम पागल हो गए हैं, लेकिन असल में ये लोग ही पागल हैं!" इस बयान पर दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत किया.

राष्ट्रपति चुनाव में हार पर क्या बोलीं कमला

राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प ने हैरिस को 312 बनाम 226 इलेक्टोरल वोटों से हराया था. अपनी हार को याद करते हुए हैरिस ने कहा, "मैं केवल 'माय गॉड' कह पा रही थी. यह दर्द मेरी मां के निधन के बाद सबसे बड़ा था. मुझे पता था कि क्या होने वाला है."

ट्रम्प पर गंभीर आरोप

हैरिस ने ट्रम्प पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "ट्रम्प ने अमीरों का साथ दिया, कामकाजी लोगों पर टैरिफ बढ़ाए, SNAP और मेडिकेड में कटौती की, और विज्ञान को नजरअंदाज किया." उन्होंने जिमी किमेल के शो का उदाहरण देते हुए कहा कि ट्रम्प ने एक नागरिक की आवाज दबाने के लिए सरकारी शक्ति का इस्तेमाल किया.