menu-icon
India Daily

अमिताभ बच्चन की 'झुंड' में काम करने वाले एक्टर को ताबड़तोड़ वार कर उतारा मौत के घाट, दोस्त ही निकला गद्दार

प्रियांशु की बहन शिल्पा छेत्री की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर ध्रुव शाहू नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में हत्या के पीछे का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Amitabh Bachchan & Priyanshu
Courtesy: Social Media

Jhund Actor Killed: 2022 में आई फिल्म झुंड में अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले 21 वर्षीय अभिनेता प्रियांशु, उर्फ ​​बाबू रवि सिंह छेत्री की हत्या का मामला सामने आया है. घटना नागपुर की बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार प्रियांशु ने अपने दोस्त ध्रुव लाल बहादुर साहू (20) ने साथ शराब पी. नशे में हुए विवाद के बाद दोस्त ने ही उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.  

पुलिस रिपोर्टों से पता चला है कि प्रियांशु और ध्रुव अक्सर साथ में शराब पीते थे. मंगलवार की रात, वे शराब पीने के लिए जरीपटका इलाके में एक खाली पड़े घर, जहां बहस के दौरान, प्रियांशु ने कथित तौर पर ध्रुव को धमकी दी और बाद में सो गया. नुकसान के डर से, ध्रुव ने कथित तौर पर प्रियांशु को तारों से बांध दिया और उस पर एक धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया , जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. 

बहन शिल्पा छेत्री की शिकायत के आधार पर दर्ज हुआ मामला

प्रियांशु की बहन शिल्पा छेत्री की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर ध्रुव शाहू नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में हत्या के पीछे का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है. फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और मामले की तफ्तीश में जुटी है.

अमिताभ बच्चन के साथ काम कर बटोरी थी सुर्खियां

बता दें कि 21 वर्षीय छेत्री ने नागराज मंजुले द्वारा निर्देशित स्पोर्ट्स ड्रामा झुंझ में काम किया था और अपने अभिनय से खूब प्रशंसा बटोरी। एनजीओ स्लम सॉकर के संस्थापक विजय बरसे के जीवन पर आधारित, 2022 में आई फिल्म झुंड एक सेवानिवृत्त खेल शिक्षक की कहानी है, जो वंचित बच्चों के साथ एक फुटबॉल टीम बनाता है और खेल के माध्यम से उनके जीवन को बदल देता है.