नई दिल्ली. छिपकलियों के आतंक से कई लोग परेशान रहते हैं. ये घर में हर तरफ धमाचौकड़ी मचाती रहती है. इनसे छुटकारा पाने के लिए लोग कई प्रकार के उपाय करते हैं. दरअसल छिपकली के मल और लार में सल्मोनेला नामक बैक्टीरिया पाया जाता है. इसके कारण यह जीव फूड पॉइजनिंग का कारण भी बन सकता है. अगर यह जीव खाने में गिर जाए तो खाना जहरीला हो जाता है. इस खाने को खाने से किसी की मौत भी हो सकती है. ऐसे में अगर आप अपने घर से छिपकलियों को दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए आप कुछ घरेलू उपायों को अपना सकते हैं.
छिपकलियों को दूर भगाएंगे ये घरेलू उपाय
अंडे के छिलके
अंडों के छिलकों से छिपकलियां दूर भागती हैं. ऐसे में अगर आप ऐसी जगह पर इन छिलकों को रख देते हैं, जहां पर छिपकलियों का अधिक आना जाना होता है, तो इससे छिपकलियां दूर हो जाती हैं.
काली मिर्च के स्प्रे से दूर होगी समस्या
छिपकलियां घर की छतों पर अधिक पाई जाती हैं. ऐसे में आप वहां पर अंडे के छिलकों को नहीं रख सकते हैं. ऐसे में आप काली मिर्च के स्प्रे की मदद ले सकते हैं. इसके लिए पानी में काली मिर्च के पाउडर को मिलाकर इसका घोल बना लें और इस घोल का स्प्रे करें. इससे आपको घर में छिपकलियां नजर नहीं आएंगी.
प्याज से समस्या होगी दूर
प्याज को काटकर उसे धागे से बांधकर दीवार से लटका दें. प्याज में सल्फर की मात्रा अधिक पाई जाती है, जिसके चलते उससे तेज दुर्गंध आती है और इससे छिपकलियां भाग जाती हैं.
प्याज और लहसुन का स्प्रे
प्याज और लहसुन के रस और पानी को एक साथ मिलाकर इसको स्प्रे वाली बोतल में भर लें. इसको घर के कोनों में छिड़क दें. इससे छिपकलियां दूर हो जाती हैं.
नेफथलीन की गोलियां
कपड़ों से कीडे को दूर रखने वाली नेफथलीन की गोलियां का इस्तेमाल आप घर से छिपकलियों को दूर रखने में भी कर सकते हैं. आप अलमारी के ऊपर इनको रख सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि यह बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रहें. इन गोलियों से भी छिपकलियां दूर हो जाती हैं.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.