menu-icon
India Daily

जिद्दी दाग, कीड़े, बदबू..., घर की हर गंदगी को झटपट साफ करेगा निंबू का तेल; जानें इसके 8 गजब के फायदे

नींबू के तेल की एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों के कारण यह एक नैचुरल क्लीनिंग एजेंट बन चुका है. आप इसे घर के कोने-कोने को साफ करने, ताजगी लाने और यहां तक कि मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Ways To Use Lemon Oil
Courtesy: Pinterest

Ways To Use Lemon Oil: आजकल पूरी दुनिया इको-फ्रेंडली और होलिस्टिक लिविंग की ओर बढ़ रही है. इसी बीच एक छोटा सा बोतल, जो न केवल खुशबू से बल्कि अपनी कई खासियत से भी सबका ध्यान आकर्षित कर रहा है, वह है नींबू का तेल. ताजे नींबू के छिलके से कोल्ड प्रेसिंग द्वारा निकाले गए इस साइट्रस तेल का उपयोग सिर्फ एक प्लेजेंट फ्रेगरेंस के रूप में नहीं, बल्कि यह आपके घर को हार्श कैमिकल्स और सिंथेटिक उत्पादों से बचाने का बेहतरीन उपाय बन चुका है.

नींबू के तेल की एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों के कारण यह एक नैचुरल क्लीनिंग एजेंट बन चुका है. आप इसे घर के कोने-कोने को साफ करने, ताजगी लाने और यहां तक कि मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. चलिए जानते हैं नींबू के तेल से घर को कैसे साफ और फ्रेश रख सकते हैं. 

नैचुरल क्लीनजर

नींबू के तेल का सबसे सामान्य उपयोग घर की सफाई में होता है. इसके एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीवायरल गुण इसे किचन काउंटरटॉप, बाथरूम की टाइल्स और सफाई उपकरणों के लिए एक प्रभावी सफाई एजेंट बनाते हैं. इसे बेकिंग सोडा के साथ मिक्स करके सिंक को स्क्रब करें या फिर कुछ बूंदें अपने मॉप पानी में डालकर फर्श को साफ करें.

एयर फ्रेशनर

नींबू का तेल बदबू को नष्ट करते हुए हवा को ताजगी से भर देता है. चाहे वह पुराने बर्तनों की बदबू हो या पार्टी के बाद का गंध, नींबू का तेल हर समस्या का हल है.

तनाव राहत और मूड सुधार

नींबू के तेल की ताजगी न केवल शारीरिक सफाई में मदद करती है, बल्कि यह मानसिक शांति और तनाव मुक्ति भी देती है. अरोमाथेरेपी में यह साबित हुआ है कि नींबू के तेल की खुशबू मूड को बेहतर करती है और मानसिक स्पष्टता बढ़ाती है

लॉन्ड्री रिफ्रेशर

नींबू के तेल की कुछ बूंदें अपनी लॉन्ड्री में डालकर आप पुराने गंध को दूर कर सकते हैं और अपने कपड़ों को ताजगी से भर सकते हैं.

फ्रिज फ्रेशनर

कॉटन बॉल्स में नींबू का तेल डालकर इन्हें कुछ दिन के लिए अपने फ्रिज में रखें. इससे फ्रिज की बदबू कम हो जाएगी और ताजगी बनी रहेगी.

माइक्रोवेव क्लीनर

नींबू के तेल, सिरका और पानी को मिक्स करके माइक्रोवेव में गरम करें. इससे न केवल माइक्रोवेव साफ होगा, बल्कि बदबू भी खत्म हो जाएगी.

गार्डन में कीड़े भगाएं

अपने गार्डन में पानी और नींबू के तेल को मिक्स करके इसे पौधों पर स्प्रे करें. यह कीड़ों को दूर रखेगा, लेकिन आपके पौधों के लिए सुरक्षित रहेगा.

जिद्दी दाग हटाएं

क्रेयॉन, स्कफ मार्क्स, और पेंसिल के निशान को नींबू के तेल से हटाना आसान है. इसे किसी भी सतह पर लगाकर आप दाग हटा सकते हैं.

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.