menu-icon
India Daily

छात्र को पहले करवाया नंगा फिर प्राइवेट पार्ट पर मारी दनादन चप्पल, जानें किस ITI कॉलेज में रैगिंग के नाम पर हुई दरिंदगी

Kerala Ragging News: शिकायत के आधार पर, पुलिस ने मारपीट में शामिल तीन छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसके अलावा, घटना की आधिकारिक जांच तक छात्रावास के वार्डन को निलंबित कर दिया गया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Kerala Ragging New
Courtesy: Grok

Madurai Ragging: तमिलनाडु के मदुरै से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. तिरुमंगलम स्थित एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) कॉलेज के छात्रावास में रैगिंग करते समय एक छात्र को नंगा करके और उसके साथी छात्रों द्वारा मारपीट की गई. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है. 

वीडियो में छात्रों के एक समूह को पीड़ित के कपड़े जबरन उतारते और उसे चिढ़ाते हुए देखा जा रहा है. साथ में उसके गुप्तांग पर चप्पल से मार रहे होते हैं.  इस चौंकाने वाले वीडियो ने कॉलेज के छात्रावासों में सुरक्षा और अनुशासन को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं.

तीन छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज

यह घटना तब सामने आई जब छात्र के माता-पिता ने अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर, पुलिस ने मारपीट में शामिल तीन छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसके अलावा, घटना की आधिकारिक जांच तक छात्रावास के वार्डन को निलंबित कर दिया गया है.

केरल में भी हुआ था ऐसा हादसा

फरवरी 2025 में, केरल के कोट्टायम स्थित सरकारी नर्सिंग कॉलेज के पांच छात्रों को अपने जूनियर छात्रों की बेरहमी से रैगिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. नवंबर 2024 से जारी इस उत्पीड़न में हिंसक कृत्य शामिल थे, जैसे जूनियर छात्रों के शरीर पर कट लगाना, उनके घावों और मुंह पर क्रीम लगाना, उन्हें नंगा करना, उनके गुप्तांगों पर डम्बल लटकाना और दर्द पहुंचाने के लिए स्टेशनरी का इस्तेमाल करना.

आरोपियों को किया गिरफ्तार

पीड़ितों ने इस दुर्व्यवहार को सहन न कर पाने के कारण गांधीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद सभी पांचों आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया गया.