menu-icon
India Daily

Bharti Singh Illness: दर्द में तड़प रहीं भारती सिंह, थाईलैंड से लौटते ही खराब हुई हालत, रोते हुए कॉमेडियन ने शेयर की वीडियो

Bharti Singh Illness: भारती सिंह इन दिनों अपनी खराब तबीयत को लेकर चर्चा में हैं. थाईलैंड से मुंबई लौटने के बाद उन्हें बुखार और कमजोरी ने घेर लिया है. अपने लेटेस्ट व्लॉग ‘बार-बार फीवर क्यों आ रहा है?’ में उन्होंने अपनी सेहत और भावनाओं के बारे में खुलकर बात की.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bharti Singh Illness
Courtesy: Social Media

Bharti Singh Illness: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों अपनी खराब तबीयत को लेकर चर्चा में हैं. थाईलैंड से मुंबई लौटने के बाद उन्हें बुखार और कमजोरी ने घेर लिया है. अपने लेटेस्ट व्लॉग ‘बार-बार फीवर क्यों आ रहा है?’ में उन्होंने अपनी सेहत और भावनाओं के बारे में खुलकर बात की. भारती ने बताया कि बैंकॉक से लौटने के बाद से वह सुस्त और उदास महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे कुछ दिनों से ठीक नहीं लग रहा. बैंकॉक से आने के बाद बुखार और कमजोरी हो रही है. हर्ष ने ब्लड टेस्ट के लिए किसी को बुलाया है, लेकिन मुझे टेस्ट से बहुत डर लगता है.' 

व्लॉग में भारती भावुक नजर आईं और बताया कि सुबह से वह ब्लड टेस्ट के डर से रो रही थीं. उन्होंने कहा, 'मुझे सुई से डर लगता है, लेकिन सेहत की जांच जरूरी है. मैं जल्द पूरे शरीर की जांच भी करवाऊंगी.'

खराब हुई भारती सिंह की तबीयत 

भारती ने अपनी थाईलैंड यात्रा के एक डरावने अनुभव को भी साझा किया. उन्होंने बताया कि वापसी की फ्लाइट में 4 घंटे से ज्यादा समय तक तेज उथल-पुथल थी, जिससे वह डर गई थीं. अनुभवी यात्री होने के बावजूद यह अनुभव उनके लिए डरावना था. उन्होंने कहा, 'मैंने अमेरिका, कनाडा जैसी जगहों की यात्रा की है, लेकिन अब मुझे डर लगने लगा है, खासकर जब से मेरा बेटा गोला हुआ है. मैंने बारिश में शो करना भी बंद कर दिया है.' 

इस महीने की शुरुआत में भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारती को थाईलैंड में छुट्टियां मनाने के लिए ट्रोल किया गया था. अपने व्लॉग में उन्होंने स्पष्ट किया कि वह छुट्टियों के लिए नहीं, बल्कि काम के लिए बैंकॉक गई थीं. उन्होंने कहा, 'मैं वहां 10 दिन की शूटिंग के लिए थी. यह प्रोजेक्ट 3-4 महीने पहले तय हुआ था. आखिरी वक्त पर छोड़ना प्रोफेशनल नहीं होता.' भारती ने लोगों से उनकी मेहनत और प्रतिबद्धता को समझने की अपील की.

सेहत के लिए जागरूकता की सलाह

भारती ने अपने फैंस से सेहत का ध्यान रखने की अपील की. उन्होंने कहा, 'आजकल बीमारियां बहुत बढ़ गई हैं. मैं सभी से कहना चाहती हूं कि अपनी जीवनशैली सुधारें. मैं भी इस पर काम कर रही हूं.' उनकी यह सलाह उनके फैंस के लिए प्रेरणा बन रही है. भारती की तबीयत खराब होने की खबर से उनके फैंस चिंतित हैं. 


Icon News Hub