menu-icon
India Daily

फ्लिपकार्ट और अमेजन पर जबरदस्त छूट, अब थोक के भाव बिक रहे iPhones!

Flipkart and Amazon Deals: अगर आप आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो अमेजन और फ्लिपकार्ट पर आपको कई तरह के ऑफर मिल जाएंगे. आईफोन 14 से लेकर प्रो सीरीज तक कई ऑफर्स मिलेंगे.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Flipkart and Amazon Deals
Courtesy: Apple

Flipkart and Amazon Deals: भारत में ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर फेस्टिव सेल शुरू हो चुकी है. अमेजन ग्रेट इंडियन फ्रीडम फेस्टिवल और फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के साथ कई स्मार्टफोन्स को काफी कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. ​यहां से प्रीमियम स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेज और फैशनल प्रोडक्ट्स को भी किफायती दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. 

जो लोग अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन साबित होंगे. यहां हम आपको कुछ अच्छी डील्स के बारे में बता रहे हैं. इस लिस्ट में आईफोन 14 से लेकर आईफोन 15 तक कई फोन्स शामिल हैं. 

iPhone 14: 

iPhone 14 की कीमत 79,999 रुपये है. इसे अब केवल 39,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. इस डील का लाभ दोनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उठाया जा सकता है. यह कीमत iPhone 14 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है.

iPhone 15 डील:

इस फोन का क्रेज यूजर्स के बीच देखने को मिल रहा है. iPhone 15 को 46,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है. हर कलर के हिसाब से कीमत अलग होगी. SBI कार्ड का इस्तेमाल कर आप 10% का डिस्काउंट ले सकते हैं. यह कीमत अमेजन पर उपलब्ध है. 

iPhone 16:

iPhone 16 की बात करें तो, इस स्मार्टफोन की कीमत 69,900 रुपये से कम होकर अब 51,999 रुपये हो गई है. फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के तहत यह ऑफर दिया जा रहा है. 

iPhone 16 Pro: 

iPhone 16 Pro की बात करें तो इसे 74,900 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. हालांकि, Apple ने नई सीरीज के लॉन्च के बाद इस मॉडल को बंद कर दिया है, लेकिन फेस्टिव सेल में स्टॉक खत्म होने से पहले इसे कम कीमत में उपलब्ध कराया गया है. 

iPhone 16 Pro Max:

iPhone 16 Pro Max के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज के दौरान 89,999 रुपये हो गई है. एक्सचेंज ऑफर के साथ फोन की कीमत 55,800 रुपये तक कम हो सकती है.