menu-icon
India Daily

Women World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रलिया को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर हुई टूर्नामेंट से बाहर

Women World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से भारत की मेजबानी में होने वाली है. इस टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है और स्टार ऑलराउंडर चोट की वजह से बाहर हो गई हैं.

Australia Women Cricket Team
Courtesy: @AusWomenCricket

Women World Cup 2025: ऑस्ट्रलिया की स्टार ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस को महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 से बाहर होना पड़ा है. भारत और श्रीलंका में होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले ग्रेस को टखने की चोट ने परेशान किया, जिसके कारण उनकी वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. यह चोट उन्हें भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान लगी थी. 

ग्रेस हैरिस ने शनिवार को भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में हिस्सा लिया था, जो मार्च 2024 के बाद उनका पहला वनडे मैच था. लेकिन दुर्भाग्यवश इस मैच के दौरान उन्हें टखने में चोट लग गई. इस चोट के कारण वह अब वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगी. ग्रेस अब ऑस्ट्रलिया लौटेंगी और 9 नवंबर से शुरू होने वाली विमेंस बिग बैश लीग (WBBL) की तैयारी के लिए रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरेंगी.

हीदर ग्राहम को मिला मौका

ग्रेस हैरिस की जगह ऑस्ट्रलियाई टीम में हीदर ग्राहम को शामिल किया गया है. हीदर वेस्टर्न ऑस्ट्रलिया की ओर से विमेंस नेशनल क्रिकेट लीग में 24 और 25 सितंबर को होने वाले पहले दो मैच खेलने के बाद भारतीय दौरे पर ऑस्ट्रलियाई टीम के साथ जुड़ेंगी. हीदर के लिए यह वर्ल्ड कप में अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर हो सकता है.

ग्रेस का शानदार प्रदर्शन रहा था हालिया फॉर्मग्रेस हैरिस भले ही ऑस्ट्रलियाई वनडे टीम की नियमित सदस्य न रही हों लेकिन उन्होंने हाल के समय में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा था. इंग्लैंड की घरेलू क्रिकेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. टी20 ब्लास्ट में सरे की ओर से खेलते हुए उन्होंने 12 पारियों में 156 की स्ट्राइक रेट से 338 रन बनाए, जिसमें फाइनल में 33 गेंदों पर नाबाद 63 रनों की पारी शामिल थी. 

2022 में भी नहीं मिला था खेलने का मौका

ग्रेस हैरिस 2022 के वनडे वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रलियाई टीम का हिस्सा थीं, लेकिन तब उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इस बार वह भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में एनाबेल सदरलैंड की जगह टीम में शामिल हुई थीं, क्योंकि एनाबेल को कूल्हे में दर्द की शिकायत थी. लेकिन चोट ने एक बार फिर ग्रेस की वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.