Happy Bhai Dooj 2023 Wishes: दीपों के पर्व दीपावली के 2 दिन बाद भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है. भाई दूज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस बार इस तिथि की शुरुआत 14 नवंबर दोपहर 2 बजकर 37 मिनट से हो रही है और इसका समापन 15 नवंबर दोपहर 1 बजकर 47 मिनट पर हो रहा है. उदया तिथि के चलते भाई दूज का त्योहार 15 नवंबर को मनाए जाएगा. 15 नवंबर को राहु काल को छोड़कर अन्य शुभ मुहूर्त में भाई दूज का त्योहार मनाया जा सकता है. 15 नवंबर को राहुकाल का अशुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 21 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 45 मिनट तक रहेगा. इस दिन आप अपने जानने वालों को खास संदेशों के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
1. भैया दूज का पर्व है आया
रौनक, प्रेम और खुशियां लाया
तिलक लगाए भाल पर बहना
भाई-बहन का पर्व है आया
भैया दूज की बधाई और शुभकामनाएं
2. प्रेम की डोर से बहना बंधती
भाई के घर की रौनक है बनती
भैया दूज पर सजाकर थाली
माथे पर रक्षा का तिलक है लगाती
भैया दूज की बधाई और शुभकामनाएं3. रोली चंदन और तिलक से
पर्व मनाने आई है बहना
भैया दूज का पर्व है प्यारा
स्नेह अनुराग का बंधता धागा
भाई दूज के प्यार भरे पर्व की बधाई और शुभकामनाएं
4. भाई और बहन के प्रेम अपनत्व और अनुराग से भरे परे पर्व की बधाई
इस भैया दूज आपके और आपकी बहन में बढ़े प्यार
सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य की हो बरसात
भाई दूज की शुभकामना और बधाई
5. सबकी प्यारी बहना है और सबका प्यारा भाई है
भैया दूज के पर्व की रौनक अलग ही छाई है
तिलक लगाकर बहना के घर में
भैया ने प्रेम की डोर बढ़ाई है
भाई दूज के पावन पर्व की शुभकामना और बधाई
6. प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ.7. ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई,
मेरी मां का दुलारा है भाई,
न देना उसे कोई कष्ट,
जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन
8. नासमझ है तेरी गुड़िया,
गुस्ताखी उसकी माफ कर,
पड़ गई जो धूल स्नेह पर,
चल उसको अब साफ कर
9. तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर देती आशीर्वाद,
भाई-बहन का प्यार दिखाए ये भाई दूज का त्योहार10. मेरा भाई चंदा से भी प्यारा, मेरा भाई सूरज से भी न्यारा.
भाई ने दिया इतना प्यार, ये जीवन मैंने उसपर वारा.
मां ने तो दिया जीवन मगर तुमने ही उसे संवारा.
भाई दूज के दिन दुआ है मेरी, खुशियों से भर जाए तुम्हारा जहां सारा.
11. चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
नारियल, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
यह भी पढ़ें- Govardhan Puja 2023 Wishes & Quotes in Hindi: गोवर्धन पूजा पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये खूबसूरत संदेश