New GST System: केंद्र सरकार जल्द ही जीएसटी सिस्टम में एक बड़ा बदलाव लाने जा रही है. 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे नेक्स्ट-जेनरेशन सुधार बताया था. यह खबर सुनने के बाद सबसे बड़ा फायदा आम जनता को हो सकता है. इससे हर रोज इस्तेमाल की जाने चीजों के दाम में बड़ी कमी आ सकती है. बता दें कि अभी जीएसटी के अलग-अलग टैक्स स्लैब हैं जिसमें 5%, 12%, 18% और 28% शामिल हैं.
अब इस नए बदलाव के तहत इसमें कटौती की जाने की तैयारी की जा रही है. कहा जा रहा है कि अब इसमें 5% और 18% स्लैब रखने की तैयारी की जा रही है. कहा जा रहा है कि जिन चीजों पर अभी 12% और 28% टैक्स लगता है, उन्हें अब इन दो नए स्लैब में शिफ्ट किया जाएगा.
सूत्रों के अनुसार, जिन 90% प्रोडक्ट्स पर 28% टैक्स लगता है उन्हें 18% स्लैब में डाल दिया जाए. इसी तरह 12% वाले ज्यादातर आइटम्स को घटाकर 5% टैक्स पर लाने की तैयारी की जा रही है. 5% स्लैब में रोजमर्रा की जरूरतों की चीजें रखी जा सकती हैं. इससे आम जनता की जेब पर बोझ कम होगा.
मोबाइल फोन, कंप्यूटर की बात करें तो ये जीएसटी में बदलाव के बाद सस्ते हो सकते हैं. वहीं, लार्ज अप्लायंस यानी टीवी, फ्रिज, एसी, वॉशिंग मशीन जैसी चीजों 18% स्लैब में आ सकती हैं. सबसे बड़ा असर कार-बाइक की कीमतों पर पड़ सकता है. अभी कारों पर 28% जीएसटी के अलावा इंजन साइज के हिसाब से 22% तक सेस भी लगता है, यानी कुल टैक्स 40-50% तक पहुंच जाता है. वहीं, दो-व्हीलर पर भी 28% टैक्स है.
अगर नए सिस्टम में 28% वाला स्लैब हटाया जाता है और गाड़ियां 18% स्लैब में आ जाएंगी, जिससे कार और बाइक खरीदना करीब 10% तक सस्ता हो जाएगा. इलेक्ट्रिक कारों की बात करें तो इस पर पहले से ही सिर्फ 5% जीएसटी लगता है, इसलिए उन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.