menu-icon
India Daily
share--v1

'घर में घुस के मारेंगे,' मोदी-राजनाथ के ऐलान पर झुका अमेरिका!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सार्वजनिक मंचों से कहते हैं कि अगर पाकिस्तान ने भारत में घुसपैठ की तो हम उसे घर में घुसकर मारेंगे. अब अमेरिका ने भी भारत के मामलों में दखल देने से इनकार कर दिया है.

auth-image
India Daily Live
राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
Courtesy: ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के तेवर पाकिस्तान पर बेहद साफ हैं. भारत किसी भी तरह के घुसपैठ को बर्दाश्त नहीं करेगा. अगर आतंकियों ने भारत को दहलाने की कोशिश भी कि तो घर में घुस के हम मारेंगे. दोनों नेताओं ने कई बार वैश्विक मंचों से यह स्पष्ट संदेश दिया है कि हम सीमा पर आतंकी घुसपैठ कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. अब भारत के इस रुख पर अमेरिका का भी बयान सामने आया है. जो अमेरिका बार-बार भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थ बनने की कोशिश करता रहा है, उसे अपनी औकात याद आ गई है.

अमेरिका ने मंगलवार को 'घर में घुसकर मारेंगे' वाले बयान पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. हां ये सुझाव जरूर दिया कि भारत और पाकिस्तान को ऐसे माहौल में तनाव नहीं बढ़ाना चाहिए. दोनों देश संवाद से ही अपने विवाद का हल करें. इसमें अमेरिका दखल नहीं देगा.

अमेरिका के गृह विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने घर में घुसकर मारेंगे वाले बयान पर कहा, 'अमेरिका इन बातों के बीच में नहीं फंसेगा. हम भारत और पाकिस्तान को संवाद के जरिए विवाद का हल करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. दोनों संवाद के जरिए ही विवाद का हल निकालें.'

क्या हैं रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री के बयान?
11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, 'BJP के 10 साल के शासन में आतंकी अपने घर में ही मारे जा रहे हैं. भारत सीमा पार से होने वाले आतंकवाद को सहन नहीं कहेगा. इस्लामाबाद के साथ बेहतर संबंध के लिए हम आतंकवाद नहीं सहेंगे. पाकिस्तान को हिंसा, आतंक और तनाव को पहले हटाना होगा, तभी बातचीत हो सकेगी.' 

वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ANI को दिए गए इंटरव्यू में कहा था, 'अगर पाकिस्तान की मंशा साफ है तो पहले वह सीमा पार से होने वाले आतंकवाद को रोके.' उन्होंने कहा, 'अगर पाकिस्तान भारत को आतंकवाद के जरिए अस्थिर करने की कोशिश करेगा, तो उसे अंजाम भुगतना  ही होगा. पाकिस्तान को आतंकवाद को रोकने की जरूरत है. अगर पाकिस्तान को लगता है कि वह आतंकवाद का खात्मा नहीं कर पाएगा और उन्हें भारत की मदद चाहिए तो वे हमारी मदद मांगे. भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान की हर मदद करने के लिए तैयार है.' राजनाथ सिंह ने कहा, 'हम आतंकियों को भारतीय सीमा पर घुसपैठ नहीं करने देंगे. हम उसे रोकने के लिए कुछ भी करेंगे. हम घर में घुस के मारेंगे.'

कैसे अमेरिका को याद आई औकात?
रक्षामंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हर बार साफ कह चुके हैं कि भारत के मुद्दे में दुनिया के किसी भी देश को बोलने का हक नहीं किया है. घर में घुस के मारने वाले बयान पर जब मैथ्यु मिलर से सवाल किया गया कि वे भारत के खिलाफ क्यों प्रतिबंध नहीं लागते हैं. भारत खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की कोशिश कर रहा है, तो उन्होंने कहा कि अमेरिका किसी भी प्रतिबंध की चर्चा खुले मंच से नहीं करता है. वैसे ये बात अमेरिका को बाखूबी पता है कि भारत, उसे दखल नहीं देने देगा. इसलिए अपना पक्ष, अमेरिका ने पहले ही स्पष्ट कर दिया.