menu-icon
India Daily

न्याय या अपहरण? क्या अमेरिका के पास है मादुरो की गिरफ्तारी का अधिकार, जानिए क्या कहता है अंतरराष्ट्रीय कानून?

अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी ने अंतरराष्ट्रीय कानून और वैश्विक राजनीति में विवाद खड़ा कर दिया है. विशेषज्ञ इसे यूएन चार्टर के उल्लंघन और खतरनाक वैश्विक मिसाल मान रहे हैं.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
न्याय या अपहरण? क्या अमेरिका के पास है मादुरो की गिरफ्तारी का अधिकार, जानिए क्या कहता है अंतरराष्ट्रीय कानून?
Courtesy: @VickyDavilaH

नई दिल्ली: अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के तहत वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर अमेरिका ले जाया गया. इस कदम ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है और कई देशों में विवाद उत्पन्न कर दिया है. जबकि कुछ अमेरिकी सहयोगियों और रिपब्लिकनों ने ट्रंप की तारीफ की, विशेषज्ञों और कानूनी जानकारों ने इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया. यूएन ने भी चेतावनी दी कि इस तरह की कार्रवाई वैश्विक स्थिरता के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.

क्या कहता है अंतरराष्ट्रीय कानून

अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार, किसी देश के सक्रिय राष्ट्राध्यक्ष को गिरफ्तार करना अमेरिकी सरकार के अधिकार में नहीं है. यूएन चार्टर के आर्टिकल 2(4) के तहत देशों को अन्य राज्यों की राजनीतिक स्वतंत्रता या क्षेत्रीय अखंडता पर बल प्रयोग करने से रोकने का निर्देश दिया गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि मादुरो की गिरफ्तारी 'आक्रमण का अपराध' है, जिसे न्यायालय ने सबसे गंभीर अपराधों में गिना है.

अमेरिकी कार्रवाई का बहाना

ट्रंप प्रशासन ने मादुरो की गिरफ्तारी को 'सैन्य ऑपरेशन' और 'न्यायिक कार्रवाई' के रूप में प्रस्तुत किया. अमेरिकी अटॉर्नी जनरल ने कहा कि मादुरो और उनके परिवार के सदस्य जल्द अमेरिकी अदालत में नशे के मामलों में जवाब देंगे. हालांकि ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अमेरिका अब वेनेजुएला का संचालन करेगा, जिससे अंतरराष्ट्रीय आलोचना बढ़ गई.

विशेषज्ञों ने दी चेतावनी

कानून विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका को यूएन सुरक्षा परिषद की मंजूरी या आत्मरक्षा का तर्क प्रस्तुत करना चाहिए था. ऐसा न होने की स्थिति में इस ऑपरेशन को अवैध माना जाएगा. अंतरराष्ट्रीय कानून और संधियों के तहत किसी भी देश के अंदर बिना अनुमति सैन्य कार्रवाई करना गंभीर अपराध है.

वैश्विक और राजनीतिक असर

मादुरो की गिरफ्तारी ने दुनिया भर के लिए खतरनाक मिसाल पेश की है. चीन-ताइवान, रूस-यूक्रेन और इजरायल-पैलेस्टाइन जैसे संघर्षों में शक्तिशाली देश कमजोर देशों पर इसी तरह का दबाव डाल सकते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई वैश्विक शांति और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को अस्थिर कर सकती है.

राजनीतिक और कानूनी बहस

अंतरराष्ट्रीय न्यायविदों का कहना है कि मादुरो को पकड़ने के अमेरिकी तर्क, जैसे ड्रग तस्करी का बहाना, ठोस सबूत के बिना कमजोर हैं. इससे भविष्य में अन्य शक्तिशाली देशों के लिए कानूनी रूप से विवादास्पद सैन्य हस्तक्षेप का रास्ता खुल सकता है. यह कार्रवाई वैश्विक राजनीतिक मानदंडों और कूटनीति के लिए गंभीर खतरा पेश करती है.