menu-icon
India Daily

अगर पुतिन जेलेंस्की को पकड़ लेते हैं तो क्या होगा? भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद ने की ट्रंप की आलोचना

वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई को लेकर भारतीय मूल के सांसद रो खन्ना समेत कई डेमोक्रेट नेताओं ने ट्रंप प्रशासन पर गैरकानूनी और खतरनाक मिसाल कायम करने का आरोप लगाया है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
अगर पुतिन जेलेंस्की को पकड़ लेते हैं तो क्या होगा? भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद ने की ट्रंप की आलोचना
Courtesy: @RoKhanna and @SUBRATA30016572 x account

नई दिल्ली: अमेरिका में भारतीय मूल के सांसद रो खन्ना ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विदेश नीति पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका जबरन सत्ता परिवर्तन वाली जंग को सामान्य मानने लगेगा, तो यह दुनिया के लिए खतरनाक मिसाल बनेगा. 

रो खन्ना ने खास तौर पर यह सवाल उठाया कि अगर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को पकड़ने की कोशिश करें, तो अमेरिका क्या कहेगा. उन्होंने यह भी पूछा कि अगर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ताइवान के नेतृत्व के खिलाफ कार्रवाई करें, तो अमेरिका का नैतिक आधार क्या बचेगा.

अमेरिकी सैन्य कार्रवाई को लेकर क्या कहा?

रो खन्ना ने वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई को गैरकानूनी और पसंद की जंग बताया. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से अमेरिका की वैश्विक नैतिक साख कमजोर होती है. अमेरिकी हमले में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़े जाने की खबर के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के कई नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं.

ट्रंप पर क्या लगाए आरोप?

खन्ना ने आरोप लगाया कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ही MAGA समर्थकों से विश्वासघात किया है. उन्होंने कहा कि ट्रंप ने सत्ता परिवर्तन के लिए एक अनावश्यक युद्ध छेड़ दिया. खन्ना ने इराक, अफगानिस्तान और लीबिया का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका बार बार ऐसी जंगों में फंसता रहा है, जिनका नतीजा नुकसान ही रहा है.

उन्होंने यह भी कहा कि विदेशों में सैन्य हस्तक्षेप से अमेरिका के घरेलू मुद्दे नजरअंदाज हो जाते हैं. उनके मुताबिक अमेरिका में अच्छी नौकरियों की कमी, महंगाई, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा जैसी समस्याओं पर ध्यान देने के बजाय सरकार युद्धों में उलझी रहती है.

अन्य डेमोक्रेट नेताओं ने क्या कहा?

अन्य डेमोक्रेट नेताओं ने भी इस कार्रवाई की आलोचना की है. सांसद सेठ मौलटन ने कहा कि कांग्रेस ने इस सैन्य कार्रवाई की अनुमति नहीं दी थी और वेनेजुएला से अमेरिका को कोई तत्काल खतरा नहीं था. कांग्रेसी डेबी वासरमैन शुल्त्स, जो कांग्रेसनल वेनेजुएला डेमोक्रेसी कॉकस की सह-अध्यक्ष हैं, उन्होंने कहा कि मादुरो को हटाना 'स्वागत योग्य खबर' थी, लेकिन प्रशासन की कांग्रेस को दरकिनार करने के लिए आलोचना की. 

कांग्रेसवुमन रशीदा तलैब ने इस हमले को अवैध और बिना उकसावे वाला बताया, और इसे इंटरनेशनल कानून और अमेरिकी संविधान का उल्लंघन कहा. सीनेटर एंडी किम ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने कांग्रेस को गुमराह किया. वहीं सांसद बेट्टी मैक्कॉलम ने इसे पूरी तरह गैरकानूनी बताते हुए राष्ट्रपति पर नियंत्रण लगाने की मांग की.